बरहा (लहार) – आज दोज मेले के अवसर पर त्रिकालदर्शी सन्त के रूप में विख्यात एवं पण्डोखर सरकार धाम पीठाधीश्वर श्री गुरुशरण जी महाराज ने अपनी साधना स्थली श्रीहाथीवान धाम बरहा में बनवाये गए मुख्य द्वार का पूजन कर लोकार्पण किया

। उल्लेखनीय है कि पण्डोखर सरकार धाम के संस्थापक एवं श्री गुरुशरणजी महाराज के सागर निवासी शिष्य मुकेश गुप्ता ने अपने गोलोकवासी माता – पिता की स्मृति में बरहा ग्राम स्थित श्री हाथीवान महाराज के मुख्य मंदिर के प्रमुख मार्ग पर प्रवेश द्वार का करवाया है , जिसका आज सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में विधिवत पूजनकर लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर श्रीहाथीवान महाराज मन्दिर के महंत प. हरसेवक शर्मा , पुजारी प. सत्येश शर्मा , आचार्य उमाशंकर शास्त्री , सोनू शर्मा , रामावतार सोनी ग्वालियर , वीरेंद्र श्रीवास्तव व गोविंद सहाय बाराबंकी , तंत्र सम्राट ललितजी बंगलोर , कोमल निषाद भैरमगढ़ , भोपाल से मुकेश राठौर , विकास नेमा , कमलेश मौर्य व प्रकाश गांधी , उज्जैन से सुनील टेमनिया व चैनसिंह , दिल्ली से राकेश गुप्ता सहित अनेक प्रान्तों से आये सैकड़ों भक्त उपस्थित थे। श्रीहाथीवान धाम में इस अवसर पर अनेक दिव्यांग सूरदासों के द्वारा व्रेललिपि में श्रीराम चरित मानस का संगीतमय अखण्ड पाठ किया गया एवं भक्तों के द्वारा हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *