औरैया 19 फरवरी।जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 की नव नियुक्त अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव ने फेडरेशन के कार्य छेत्र में विस्तार करते हुए । औरैया के विपिन मित्तल को फेडरेशन में उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है।
जिसके तहत श्री मित्तल अब यूनिट1,1A, 2 और यूनिट 3 का दायित्व सम्हालेंगे।इन चारों यूनिटों में फिरोजाबाद, इटावा व औरैया के ग्रुप सहित लगभग 20 ग्रुपों
को इन जनपदों में संचालित कराने ,सदस्यता वृद्धि व नए ग्रुपो को खोले जाने का कार्य देखेंगे।इसके अलावा दिबियापुर की श्रीमती पूनम गुप्ता को यूनिट 3 औरैया का कॉर्डिनेटर बनाया गया है। श्रीमती गुप्ता का प्रमुख कार्य औरैया जनपद के 7 ग्रुपो को बेटी बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम कराने व नए ग्रुपो के विस्तार की जिम्मेदारी दी गई है।इसी क्रम में औरैया के श्री हरि नारायण अग्रवाल को यूनिट 3 के यूनिट निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। श्री अग्रवाल को औरैया जनपद में कार्यरत सभी 7 ग्रुपों को समय से कार्यक्रम कराने व कार्यक्रम कराने के लिए जागरूक करना व रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा नितिन वर्मा,श्रीमती आशा गुप्ता व श्रीमती रेनू सिंह को यूनिट 3 का फेडरेशन ऑफिसर बनाया गया है।इन सभी लोगो को क्रमशः क्षय रोग के प्रति लोगो मे जागरूकता पैदा करना व पोषण किट वितरित कराना , सभी ग्रुपो के माध्यम से छोटे बच्चो में बौद्धिक जागरूकता पैदा करना, लोगो मे खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति अभिरुचि पैदा करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम कराने का दायित्व नए ग्रुपों को खोलने व सदस्यता वृद्धि कराए जाने का दायित्व दिया गया है।
गौर तलब है कि फेडरेशन 5 में इस समय 12 यूनिट कार्य कर रही है जो कि उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब तक फैली हुई है।
जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन स्पेशल कमेटी के सदस्य डॉ शिव राज सिंह यादव ने फेडरेशन कॉउंसिल में शामिल सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए ग्रुपों के समाज सेवा के कार्यो में तेजी लाए जाने की बात कही है।