औरैया 21 अप्रैल ।नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने मतदान कराने के लिए मतदान पार्टियों को दी जाने वाली मतदान सामग्री के थैलों का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्य में लगे कार्मिकों को निर्देश दिए कि थैले पूर्ण करते समय मतदान सम्बंधित कोई भी सामग्री छुटने न पाये, इसके लिए चैक लिस्ट के अनुसार प्रत्येक सामग्री थैले में रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान प्रयोग में आने वाली मतदान सामग्री मतदान के अवसर पर यदि कम पड़ती है तो मतदान अधिकारी सहित पूरी पार्टी के लिए परेशानी का सबब बनती है, इसलिए इस कार्य को एकाग्रता के साथ संख्या के अनुरूप सामग्री थैले में रखें इसमें किसी भी प्रकार की कोई जल्दबाजी या लापरवाही परेशानी का सबब बन सकती है इसलिए थैलों को पूरी लगन के साथ तैयार करें।
निरीक्षण के दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रावेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।