इटावा 26 अप्रैल।जायण्ट्स दतावली ने विहान आवासीय वालिका विद्यालय में कूलर भेंट किया।*- जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली के तत्वावधान में डॉ शिवराज सिंह यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन एवं श्रीमती ऊषा यादव अध्यक्ष फेडरेशन 5 ने अपनी *बेटी डॉ ओजस्वी यादव एवं सुपुत्र रिसर्च साइंटिस्ट दिब्योज सिंह के जन्मदिवस की खुशियां बांटते हुए विहान आवासीय वालिका विद्यालय इटावा में बच्चियों को गर्मी से निजात दिलाने हेतु एक कूलर भेंट*:करते हुए डॉ यादव एवं श्रीमती ऊषा यादव ने कहा कि हम सभी को अपने एवं अपने बच्चों के जन्मदिवस, शादी की सालगिरह एवं बुजुर्ग जनों के निर्वाण दिवस पर जरुरत बन्दो का उनकी आवश्यकता के अनुरूप अपनी श्रद्धा एवं सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर आवासीय विद्यालय की बच्चियों ने गीत संगीत की मनोहारी प्रस्तुतियां दीं। सभी बच्चियों, स्टाफ एवं जायण्ट्स परिवार के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने समवेत स्वर में गीत गायन के साथ दोनों बच्चों को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। सभी बच्चों को बिस्कुट एवं चाकलेट वितरित किए गए। विहान आवासीय वालिका विद्यालय की वार्डेन सु श्री प्रतिमा सिंह ने डा शिवराज सिंह यादव एवं श्रीमती ऊषा यादव द्बारा आवासीय विद्यालय की बच्चियों को अपनी बच्चियां समझते हुए, कूलर भेंट करते हुए , नायाव तरीके से जन्मदिन मनाना सराहनीय एवं अनुकरणीय है। इस अवसर पर जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 के फेडरेशन आफीसर दाऊ दयाल वर्मा, श्रीमती रीता मेहरोत्रा, ललित सक्सैना, जायण्ट्स दतावली की अध्यक्ष श्रीमती नीलम भदौरिया, दतावली डायमंड की अध्यक्ष श्रीमती राखी मित्तल, इटावा डायमंड के अध्यक्ष वलराज गर्ग, श्रीमती संगीता तिवारी, रीना यादव, सुषमा यादव, श्रीमती रूपाली मेहरोत्रा, आलोक अग्रवाल, राज कुमार मैहरोत्रा, राजेश यादव, कुमारी ओजस्वी यादव एवं विहान आवासीय वालिका विद्यालय की सुमनलता, सुकर्मा सिंह, आकांक्षा पाण्डेय ने श्रीमती ऊषा यादव एवं डॉ शिवराज सिंह यादव को दीन सेवा ही ईश सेवा आत्मसात करने हेतु शुभकामनाएं दी। फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव ने आवासीय वालिका विद्यालय परिवार एवं जायण्ट्स परिवार के सदस्यों को बच्चों के जन्मदिवस की खुशियों में सम्मिलित होने पर हार्दिक आभार ब्यक्त किया।