औरैया 28 मई।शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के- 12 स्कूल औरैया में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों का ‘अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह एवं अभिभावक शिक्षक बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों के माता – पिता एवं अभिभावकों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया । कार्यक्रम में विद्यालय के प्रमुख अध्यक्ष श्री अनिल हाडा ,संस्थापक/ प्रबंधक श्री देवेंद्र गुप्ता , प्रधानाचार्या डॉ. मीनाक्षी नरुला , सहित उप प्रधानाचार्य श्री अमित चौधरी उपस्थित रहेI विद्यार्थियों को अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण करने के साथ – साथ बैज भी प्रदान किए गए । कक्षा बारहवीं के छात्र रौनक दीक्षित प्रथम स्थान, छात्रा अनुष्का चौबे द्वितीय स्थान एवं छात्र सूर्यांश कटियार ने तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए सभी छात्रों ने अलग- अलग विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त किए I जिनमें छात्र अभिषेक, छात्रा अनुष्का चौबे, रिषभ दीक्षित, अभिमन्यु, गोपाल देवा अपने अप्रतिम प्रतिभा से विद्यालय का नाम रोशन कियाI वहीं कक्षा दसवीं के छात्र अभय राजपूत ने प्रथम स्थान, वैष्णवी दुबे, सूर्याश प्रताप सिंह, अभय राजपूत , पालवी ने अन्य विषयों में अलग स्थान प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्रबन्धक देवेंद्र गुप्ता ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए कहा,कि वे इसी तरह उन्नति करते रहें और अपने माता पिता व विद्यालय का नाम रोशन करें I

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष श्री अनिल हाडा ने विद्यार्थियों को समय का महत्व समझाते हुए कहा कि “समय कभी भी किसी के लिए नही रुकता, इसलिए सही समय पर अपने कार्य करना जरूरी है। समय का महत्व,जो इंसान सीख गया,वह जिंदगी में जरूर सफलता प्राप्त करता है। समय बहुत महत्वपूर्ण हैI”
वहीं प्रधानाचार्या डॉ. मीनाक्षी नरुला ने बच्चों के अप्रतिम कार्य की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए बच्चों को आगे जीवन के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, कि “कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है यहाँ से चले हैं नई मंजिल के लिए
यह तो एक पन्ना था अभी तो पूरी किताब बाकी है”।
इसी के साथ उन्होंने पुनः बच्चों को धन्यवाद देते हुए उनकी उड़ान को ऊॅंची करने के गुर भी सिखाए और कहा कि “वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से वो और थे जो हार गए आसमान से ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *