औरैया 16 जून । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने ग्राम सेहुद में निर्माणाधीन ड्रगवेयर हाउस का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद के अवर अभियंता को निर्देश दिए कि भवन के निर्माण सहित अन्य जो भी कार्य अवशेष हैं उसको तेजी के साथ पूर्ण कराएं जिससे उसका संचालन प्रारंभ हो और दवाओं को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य कराए जाएं वह मानक और गुणवत्ता के अनुरूप हो यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता पाई जाएगी तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही होगी।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अवगत कराया कि ड्रग वेयर हाउस के संचालन के उपरांत स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक दवाएं यहां उपलब्ध रहेंगी और आवश्यकता पड़ने पर समय से उपलब्ध हो सकेंगी।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्य की स्वीकृति लागत, प्रगति तथा कार्य पूर्ण होने की जानकारी प्राप्त की जिस पर निर्माण कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि शासन द्वारा परिषद को 888.93 लाख की धनराशि प्राप्त हो चुकी है जिसके सापेक्ष रुपए 812.50 लाख की धन राशि व्यय की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 30 जून 2023 तक कार्य पूर्ण होने की संभावना है। उन्होंने भौतिक प्रगति के बारे में भी अवगत कराया कि परियोजना की समस्त बाउंड्रीवाल के स्ट्रक्चर एवं प्लास्टर का कार्य पूर्ण है, मुख्य भवन में सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं फायर फाइटिंग से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण है। भवन में सीसीटीवी का कार्य पूर्ण है। परिसर में बाहृय विकास के अंतर्गत नाली एवं आर०सी०सी० सड़क का कार्य पूर्ण है, सेप्टिक टैंक, सोकपिट का कार्य पूर्ण है तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक का कार्य पूर्ण है एवं अंडर ग्राउंड संपवेल का कार्य पूर्ण है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मनोज कुमार, सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।