तहसील दिवस अजीतमल

औरैया 17 जून।श्रीमती चारू निगम की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए पुलिस अधीक्षक

ने जनता की जो भी समस्याएं व शिकायतें हैं, संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करते हुए समय सीमा के अंतर्गत उसका गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी अजीतमल , क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री भरत पासवान व परियोजना अधिकारी, पंचायतीराज अधिकारी सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान– आज दिनांक 17.06.2023 को पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशानुसार थानों की एन्टी रोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों व स्कूल/कालेजों के आस-पास चेकिंग की गई। इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़को /शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालेजों में महिला/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध मे साइबर अपराधों से बचने व सोशल मीडिया का प्रयोग करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा छात्राओं को सशक्त व स्वावलंबन बनने व सशक्त करने हेतु महिला हेल्पलाइन नं0-1090,181,112, महिला अपराध की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया गया तथा अपील की गई की ।

मिशन शक्ति (महिला सशक्तिकरण) के 15 दिवसीय विशेष अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम- श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय के द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कल्यालणकारी व सुरक्षा योजनाओं के जागरूकता अभियान के क्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षार्थ जनपद में मिशन शक्ति/महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थानों पर गठित एण्टीरोमियों स्क्वाड व थाने पर नियुक्त महिला बीट आरक्षी द्वारा थाना क्षेत्र के बीट,गांव,स्कूल,कॉलेज,पंचायतभवन,प्रमुख चौराहों,बाजारों,बस स्टैण्ड,मेलों आदि में बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर व नुक्कड नाटक के जरिये महिला सुरक्षा, सम्मान एवं साईबर अपराध सम्बन्धित जारी विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक 17.6.2023 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा मिशन शाक्ति कार्यक्रम के तहत बच्चियों तथा महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया तथा बच्चियों एवं महिलाओं को उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबन्धित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिस कर्मियों को सूचना देने के लिये जागरूक किया गया महिलाओं एवं बच्चियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं विभिन्न हेल्प लाइन सेवाओं यथा- (1076 मा0 मुख्यमंत्री, हेल्पलाईन,1090 वीमेन पॉवर हेल्पलाईन, 1930 साईबर अपराध हेल्पलाईन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1098 चाईल्ड पावर हेल्पलाईन, 1078, 112,181) इत्यादि की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया।
थाना अयाना-

थाना दिबियापुर-

थाना कोतवाली औरैया-

वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना फफूंद- उ0नि0 श्री योगेंद्र सिंह मय हमराह थाना फफूंद पुलिस टीम द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त संतोष पुत्र राजाराम निवासी सेयुदपुर बिहारी थाना फफूंद जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त मु0अ0सं0 212/23 धारा 386/506 आई0पी0सी0 में वांछित था।

 

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 CRPC के तहत 12 व्यक्तियों का चालान किया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *