औरैया ।जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 की द्वितीय काउन्सिल मीट का विश्व उपाध्यक्ष एस पी चतुर्वेदी सेण्ट्रल कमेटी सदस्य ने नगर के ईशा वाटिका में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।इस दौरान बोलते हुए श्री चतुर्वेदी ने कहा कि जायन्ट्स ग्रुप के ऐसी समाज सेवा का कार्य करने वाली संस्था है जो भारत से विदेशों में गयी है,उन्होंने बताया कि वर्तमान में जायन्ट्स के 16 फेडरेशन है व इसमें 8000 सदस्य है।साथ ही उन्होंने बताया कि जायन्ट्स का मूल मंत्र सौहार्द, संस्कार व सेवा में आत्मिक सुख है।
बैठक में मौजूद केंद्रीय समिति के सदस्य मुकेश अग्रवाल ने जायन्ट्स ग्रुप के और विस्तार किये जाने की बात करते हुए समूह व सदस्यता विस्तार की बात कही।
फेडरेशन 5 की अध्यक्ष ऊषा यादव ने बताया कि फेडरेशन 5 में इस समय 75 ग्रुप है व 2053 सदस्य व 12 यूनिट है जो कि भारत के उत्तर प्रदेश,हरियाणा, पंजाब,दिल्ली,उत्तरा खंड व हिमांचल प्रदेश में कार्य कर रही है।इन सब मे इस समय उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया की यूनिट सबसे बड़ी है जिसमे 315 सदस्य है व 13 ग्रुप है।
फेडरेशन 5 के उपाध्यक्ष विपिन मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें 4 यूनिटों का दायित्व दिया गया है जिसमे 30 ग्रुपो के साथ 739 सदस्य समाज सेवा के कार्य कर रहे है।
बैठक में उपस्थित फेडरेशन के सदस्यों ने अपने अपने छेत्रो में चिकित्सा शिविर, अंग दान,देह दान,जल संरक्षण, पर्यावरण,महिला सशक्तिकरण, नवीन प्रतिभा संबर्धन व रक्त दान आदि सेवा कार्यो की पदाधिकारियों ने आख्या प्रस्तुत की।
बैठक को स्पेशल कमेटी के सदस्य बृजमोहन शर्मा विशेष समिति सदस्य डॉ शिवराज सिंह यादव, डॉ सुधा चौधरीओम, राजेश बजाज , डॉ उमेश अग्रवाल, गुंजन दीक्षित,डॉ मधुपमा वार्ष्णेय,रीता मल्होत्रा,आशा अवस्थी,पुनीत पोद्दार, इश्मिता यादव,रंजना शर्मा,अनु रस्तोगी,दाऊदयाल वर्मा,ललित सक्सेना,मुकेश बाबू,राकेश चौधरी,
ने भी संबोधित किया।
बैठक का संचालन फेडरेशन सचिव विमल कुमार सिंह ने किया । फेडरेशन कॉर्डिनेटर पूनम गुप्ता, यूनिट निदेशक एच एन अग्रवाल, फेडरेशन ऑफिसर,रेनू सिंह,फेडरेशन आफिसर आशा गुप्ता, फेडरेशन ऑफिसर नितिन वर्मा, संयोजक शिव कुमार श्रीवास्तव, डॉ गिर्राज नारायन अग्रवाल ,रोहित अग्रवाल, आलोक पाल विनोद गुप्ता, आलोक गुप्ता,शीबू गुप्ता ,जायन्ट्स ग्रुप औरैया के अध्यक्ष रविभान सिंह, दिबियापुर रेजिंग कुइन्स की अध्यक्ष अपर्णा सिंह,दिबियापुर सहेली की अध्यक्ष प्रीति पोरवाल,औरैया सहेली की अध्यक्ष पायल पोरवाल,सुपर वोमेन औरैया की अध्यक्ष सोनी पोरवाल,किमी पोरवाल लक्ष्मी पोरवाल,ऋतु चंदेरिया,प्रज्ञा पोरवाल,मीनू राजावत,डॉ सर्वेश आर्य,भीमसेन सक्सेना, वेद गहोई ,डॉ मनोज चौरसिया, कुलदीप यादव,अनिल गुप्ता आनंद पोरवाल , सलिल सक्सेना,नवनीत पुरवार,अशोक कपूर ,राम किशोर बरसैया,जायन्ट्स प्रोग्रेसिव के अध्यक्ष विवेक शिवहरे,हेमंत पोरवाल,दिबियापुर शाइनिंग स्टार के निदेशक श्याम वर्मा,राखी मित्तल व बलराज गर्ग ने आये हुए अतिथियों का तिलक लगाकर,पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
बैठक में 6प्रान्तों की 12 यूनिटों से पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान बच्चों ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया।
बैठक में शिव कुमार श्रीवास्तव व डॉ गिर्राज नारायण अग्रवाल को डिप्टी वर्ल्ड चेयरमैन एस पी चतुर्वेदी ने विशेष रूप से स्मृति चिन्ह देकर संम्मानित किया गया।सभी अतिथियों का औरैया जायन्ट्स ग्रुप के अध्यक्ष रविभान सिंह ने आभार व्यक्त किया।