औरैया 08 जुलाई । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने अछल्दा के थाना दिवस में पहुंचकर फरियादियों के प्रार्थना पत्र को संज्ञान लेकर समस्याएं सुनी। थाना दिवस में सरकारी जमीन पर कब्जा, पट्टा आदि पर कब्जे, वाद-विवाद, चकरोड, खडंजे आदि के झगड़े, घरेलू विवाद जैसे मामले की सुनवाई की गयी। थाना दिवस में कुल 17 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 04 का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्याओं को सुनने के उपरांत संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष एवं लेखपाल आदि को निर्देशित किया कि प्राप्त हुई शिकायतों का मौके स्थल पर जाकर निरीक्षण करें तथा दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें। उन्होंने कहा कि जो भी दाखिल खारिज के मुकदमे हो उन्हें नियमानुसार कार्यवाही कर समयान्तर्गत निस्तारित कराए जाएं। उन्होंने लेखपालों को निर्देशित किया कि मौके पर अपनी टीम के साथ मुआयना करते रहे तथा समयान्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही कर वादो को निस्तारित कराएं।
इसके पश्चात उक्त द्वय अधिकारियों ने थाना अछल्दा के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर कक्ष, माल-खाना कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि अनावश्यक सामग्रियों की नीलामी कराई जाए और जरूरतमंद सामग्रियों का क्रय कर व्यवस्थाएं सुधारी जाएं।
इस दौरान थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी एवं संबंधित लेखपाल उपस्थित रहे।