औरैया 08 जुलाई । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जन सामान्य से अपील करते हुए अवगत कराया है कि खराब मौसम में आकाशीय बिजली गिरने से वज्रपात की घटनाएं घटित होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है , जिससे जनहानि एवं घायल होने की घटनाएं होती है । ऐसे में आवश्यक है कि आकाशीय बिजली से बचने के उपायों को अपनाया जाए ताकि वज्रपात से जनहानि न होने पाये। उन्होंने कहा कि जनसामान्य अपने मोबाइल में मौसम विज्ञान विभाग भारत सरकार द्वारा विकसित दामिनी एप डाउनलोड करें जिससे वज्रपात की पूर्व सूचना मिल सके और वज्रपात से बच जा सके ।
अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने जनसामान्य को बचाव के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि
आसमान में बिजली चमकने /गरजने /कड़कने के समय कृपया खुले में ना जाये , पेड़ के नीचे कदापि शरण न लें बिजली के तारों से दूर रहे ।
यदि आप खुले में हों तो शीघ्रातिशीघ्र किसी पक्के मकान में शरण लें ।
सफर के दौरान अपने वाहन में ही बने रहें ।
खिड़कियाँ, दरवाजे, बरामदे एवं छत से दूर रहें ।
ऐसी वस्तुएं, जो बिजली की सुचालक हैं, उनसे दूर रहें ।
घरों में बिजली के उपकरणों को प्लग से अलग कर दें
तालाब और जलाशयों से भी दूरी बनाये रखें ।
समूह में न खड़े हों, बल्कि अलग-अलग खड़े रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *