औरैया 13 जुलाई ।जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल बिरिया तथा कम्पोजिट विद्यालय तुर्कीपुर का स्थलीय निरीक्षण कर साफ-सफाई, मिड-डे-मील की गुणवत्ता, शौचालय एवं शिक्षा कार्य आदि की जांच की। उन्होंने संबंधित प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया कि गांव- गांव जाकर अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक करें तथा विद्यालय में आने वाले बच्चों को ड्रेस व पुस्तिकाएं समय पर उपलब्ध करा दी जाये ।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अध्यापकों एवं बच्चों की उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया जिस पर पंजीकृत बच्चों की संख्या के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए उनके अभिभावकों से संपर्क करें और बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि बच्चों का एक दिन अनुपस्थित होने पर उनका अध्ययन का तारतम्य बिगड़ जाता है और वह अन्य बच्चों की अपेक्षा पिछड़ जाते हैं जिसे उन्हें कवर करने में परेशानी महसूस होती है और वह शिक्षा से अपना मन चुराने लगते हैं, इसलिए बच्चों को भी प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए अधिक से अधिक समझाएं इनको डांट डपट की अपेक्षा प्यार से समझाएं जिससे वह बिना डरे लगातार विद्यालय में आते रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से किताब भी पढ़वाई और बोर्ड पर गणित के प्रश्नों का जोड़-घटाना भी कराया जिस पर बच्चों द्वारा सही उत्तर लिखने व किताब पढ़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें दुलराते हुए चॉकलेट/टॉफी आदि देकर उनका मनोबल बढ़ाया और कहा कि अच्छे से पढ़ कर मेहनत करके आगे बढ़ो। उन्होंने बच्चों से यह भी पूछा कि आगे बढ़कर क्या बनना चाहते हो जिस पर बच्चों ने पुलिस, इंजीनियर तथा अलग-अलग रूचि के हिसाब से आगे बढ़ने को बताया। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा दी जाए ताकि वह आगे बढ़ सके।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की संख्या, उनका वजन/ लंबाई भी करायी और संबंधितों को निर्देश दिए कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त मध्यान भोजन तथा पुष्टाहार आदि नियमानुसार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाये। इसमें किसी प्रकार की कोई भी शिकायत प्राप्त न हो।
बिरिया स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल तथा परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र कक्षो में छत टपकने की जानकारी दी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि इसके संबंध में बजट आदि का प्रस्ताव प्रेषित कर बजट प्राप्त कर कार्य कराएं जिससे पानी आदि न टपके और बच्चों को बैठने में असुविधा भी न हो। इस दौरान जिलाधिकारी ने अध्यापकों/बच्चों की उपस्थिति पंजिका, पुस्तक वितरण तथा छात्र-छात्राओं के ड्रेस हेतु उनके अभिभावकों के खातों में प्रेषित की जाने वाली धनराशि के संबंध अंकन संबंधी पंजिका को भी देखा और निर्देश दिए कि छूटे हुए बच्चों को किताबें शीघ्र उपलब्ध कराएं तथा जिन अभिभावकों को अभी धनराशि प्रेषित नहीं की गयी है तत्काल प्रेषित करायी जाये।
निरीक्षण के दौरन सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान, प्रधानाचार्य, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आदि उपस्थित रहीं।
औरैया 13 जुलाई। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश द्वारा वन स्टॉप सेंटर के नवीन भवन तथा अस्थाई भवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह को निर्देशित किया कि वन स्टॉप सेंटर की बाउंड्री वॉल निर्माणकर्ता एजेंसी से बनवाने के पश्चात् ही भवन का हस्तांतरण किया जाए और हस्तांतरण प्रक्रिया के बाद वन स्टॉप सेंटर के समस्त स्टाफ को नवीन भवन में पहुंचा कर सेंटर का संचालन शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली कनेक्शन के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत से संपर्क कर विद्युतीकरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विगत वर्ष की प्रचार-प्रसार सामग्री रखी होने पर रोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम के दौरान विभागीय योजनाओं की प्रचार-प्रसार सामग्री को बटवाया जाए। जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर के अभिलेखों का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि अभिलेखों को अद्यतन रखा जाए एवं समस्त प्रकरणों से संबंधित विवरण को विस्तार पूर्वक अभिलेखों में अंकित किया जाए जिससे आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आसानी से प्राप्त किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह, वन स्टॉप केंद्र प्रबंधक ज्योति तिवारी, स्मृति, वंदना कुशवाहा, रागिनी, लक्ष्मी, एकता तथा अनूप सिंह उपस्थित रहे।
औरैया 13 जुलाई 2023- सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वालंबन के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए संकल्पित है उसी का परिणाम है कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़कर विकास में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने उक्त विचार उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बैंकर्स संवेदीकरण हेतु विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश/ देश की महिलाएं सशक्त होंगी वह प्रदेश /देश विकास की ओर स्वत: ही बढ़ चलेगा। कार्यशाला में उपस्थित बैंकर्स को कहा कि वह सहयोगात्मक रवैया अपनाएं और महिला समूह को अधिक से अधिक नियमानुसार ऋण मुहैया कराये, इसमें किसी प्रकार की रुकावट पैदा न करें। उन्होंने उपस्थित समूह कि महिलाओं से भी अपेक्षा की कि वह जो कार्य समूह के माध्यम से संचालित कर रही हैं उसका उत्पाद गुणवत्ता परक हो जिससे उसको कोई भी आम आदमी लेने से न झिझके और समूह का उत्पाद तेजी से विक्रय हो जिससे आमदनी में अधिक से अधिक इजाफा हो।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, उपायुक्त स्वत: रोजगार व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे
औरैया 13 जुलाई 2023 – प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट ने अवगत कराया है कि निदेशक नगर निकाय निदेशालय उ0प्र0 के निर्देश के क्रम में उ0प्र0 पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनिमय) अधिनियम-2014 की धारा 20 के अंतर्गत शिकायत निवारण समिति का गठन किया जाना है। अतः समिति के अध्यक्ष हेतु सेवानिवृत्त सिविल न्यायाधीश या न्यायिक मजिस्ट्रेट का चयन किया जाना है।
अतः उक्त पद हेतु इच्छुक सेवानिवृत्त सिविल न्यायाधीश या न्यायिक मजिस्ट्रेट अपना नाम, मोबाइल नंबर, सेवाकाल का पदनाम की सूचना जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
औरैया 13 जुलाई ।विकासखंड औरैया के सभागार परिसर में जल जीवन मिशन हर घर जल योजना आईईसी कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एफ .एच .टी.सी. हर घर जल योजना को साकार बनाने व पेयजल का रखरखाव , दूषित पेयजल एवं गंदगी से बचाव के बारे में विशेष रूप से प्रकाश डाला गया सहायक जिला परियोजना समन्वयक गिरजा शंकर ने बतलाया समस्त देशवासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाया जाता है तो आने वाले समय में 101 अरब डालर की बचत होगी अगर दुनिया को पेयजल एवं स्वच्छता के संदर्भ में सतत विकास के लक्ष्य को हासिल करना है तो यह भारत के बलबूते ही संभव है खंड विकास अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य ने बताया यदि पेयजल को लेकर हम सचेत नहीं हुए तो आने वाला समय बहुत ही भयावह होगा पेयजल प्रबंधन को लेकर महिलाओं की भूमिका अग्रणी रहेगी क्योंकि इसमें उन्हें पानी की व्यवस्था में जो समय खपाना पड़ता है हर घर नल योजना से उसमें 6.66 करोड़ घंटे की बचत होगी बुंदेलखंड और चेन्नई का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा स्थानों पर पेयजल को लेकर तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अनियंत्रित भूगर्भ जल दोहन उचित प्रबंधन के अभाव में पेयजल की समस्या का असर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है इस से बचाव हेतु समाज के सभी वर्गों को इस में अपना योगदान देना होगा बतलाया पेयजल प्रबंधन में महिलाओं की भूमिका अत्यंत प्रभावी है कार्यदाई संस्था जेपी मेमोरियल रिसर्च एंड एजुकेशनल ट्रस्ट महाराजगंज के जिला परियोजना समन्वयक पवन कुमार ने बतलाया हर घर जल योजना में लोगों को अनुदान हेतु प्रेरित करने की आवश्यकता है इस योजना को सफल बनाने के लिए लोगों का जागरूक होना अति आवश्यक है जिस देश में 70% बीमारियां पेयजल एवं गंदगी से हो रही है उस देश में इन परियोजनाओं को विस्तार रूप से चलाने की आवश्यकता है उन्होंने बतलाया औरैया विकासखंड की समस्त कितना है 148 राजस्व ग्रामों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिला परियोजना अनुश्रवक इकाई के जिला समन्वयक फसी अहमद गिलानी ने कहा कि सरकार गांव के अंतिम व्यक्ति तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना लक्ष्य है जिसको 2024 तक पूर्ण किया जाना है इस योजना को सफल बनाने के लिए प्रत्येक देशवासी को अपना योगदान देना होगा 62% ग्रामीण घरों में हर घर नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो चुकी है इस अवसर पर श्यामवीर सिंह अभिषेक मिश्रा रंजना सहायक विकास अधिकारी श्रीपंचायत दिनेश चंद्र एडीओ आईएसबी इंद्रेश सेंगर अखिलेश मिश्रा राज्य प्रशिक्षक राधा राजपूत मनोज कुमार अजय सिंह राठौर हरिराम यादव रिंकू सिंह राठौर इत्यादि उपस्थित रहे।
औरैया 13 जुलाई । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा वर्षा एवं वज्रपात के दृष्टिगत दिशा-निर्देश (एडवाइजरी) जारी की गई है।
अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महेंद्र पाल सिंह ने जनपद वासियों को जागरूक करते हुए बताया कि –
1. बरसात होने के समय घर से बाहर निकलने से बचें साथ ही बच्चों को बारिश में नहाने एवं बाहर या छतों पर खेलने व नहानें से रोकें ।
2. जब बरसात हो रही हो और बादल में गरज-चमक हो रही हो तो घर में भी स्नान करने एवं नल के प्रयोग से बचें।
3. सड़कों पर जलभराव की स्थिति में पानी में न चलें।
4. आकाशीय विद्युत/ वज्रपात की स्थिति होने पर पेंडों के नीचे, बिजली के खम्भों के पास एवं खुले स्थानों में रहने से बचें। साथ ही सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लें ।
5. पुराने व जर्जर भवनों से सावधान रहें । पक्के मकानों के अन्दर सुरक्षित आश्रय लें ।
6. अत्यन्त आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। यदि सम्भव हो तो यात्रा से बचें।
7. खुले सीवर, बिजली के तार व खम्भों से बच कर रहें ।
8. वृक्षों के नीचे एवं दीवारों के सहारे आश्रय न लें।
9.वर्षा एवं बिजली चमकने की स्थिति में तालाबों / जल निकायों / स्वीमिंग पूल से तुरन्त बाहर निकलें ।
10. आकाशीय विद्युत/ वज्रपात की स्थिति होने पर बिजली से संचालित होने वाली सभी वस्तुओं एवं उपकरणों से दूर रहें ।
11. अस्थायी और असुरक्षित संरचनाओं से बचाव रखें और उन्हें शीघ्र खाली कर दें ।
12. नालों और मौसमी वर्षा आधारित जलधाराओं से दूर रहें I
13. आकाशीय बिजली के गिरने की चेतावनी को जानने के लिये अपने मोबाईल में दामिनी ऐप/सचेत ऐप अनिवार्य रूप से डाउनलोड कर लें ।
औरैया 13 जुलाई। जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद के कृषक भाई जो बागवानी, फूलों की खेती/ मसाला की खेती करना चाहते हैं, उन्हें कृषक उद्यान विभाग में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में आम कलमी, अमरुद कलमी, किन्नों बडिड, पपीता, गेंदा की खेती, संकर शिमला मिर्च, संकर टमाटर, संकर पातगोभी, संकर फूलगोभी, संकर कुकरविट्स, मिर्च, प्याज, लहसुन आदि फसलों में प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा।
इच्छुक कृषकों को ऑनलाइन पंजीकरण dbt.uphorticulture.in पर कराना होगा। पात्र कृषिकों का चयन प्रथम आवक – प्रथम पावक के आधार पर किया जाएगा। जो कृषक भाई पंजीकरण कराना चाहते हैं। वह खतौनी, आधार कार्ड, फोटो एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति कार्यालय में जमा कर पंजीकरण करा सकते हैं।
इच्छुक कृषक भाई विकास भवन ककोर मुख्यालय में उद्यान विभाग के कमरा नंबर 24. 25 में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मो०नं० 9450290755, 8273434571, 9259504767 पर कार्यालय उद्यान अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।