औरैया 17 जुलाई । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में जनपद में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत उ0प्र0 में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिग प्रदान कराये जाने संबंधी जिला स्तरीय समिति की बैठक मानस सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जनपद के पाठयक्रमवार यू0पी0एस0सी0/यू0पी0पी0एस0सी0 हेतु कुल 129, नीट/जे0ई0ई0 हेतु कुल 82, तथा एन0डी0ए0/सी0डी0एस0/एस0एस0सी0/बैंकिग हेतु कुल 223 छात्र/छात्राओं के आवेदन प्राप्त हुए है जिस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि छात्र संख्या में वृद्धि की जाये। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को निर्देशित किया कि इच्छुक विषय विशेषज्ञो के आवेदन भरवाया जाना सुनिश्चित करे। बैठक में अभ्युदय योजनान्तर्गत साक्षात कक्षाओं केे संचालन हेतु प्रथम केन्द्र के रूप में तिलक महाविद्यालय को स्वीकृति प्रदान करते हुए अन्य नवीन केन्द्रो का संचालन किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *