इटावा 18 जुलाई।जायंट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 की यूनिट एक की *द्वितीय यूनिट काउन्सिल मीट, पी पी फोरम मीट एवं नवीन जायण्टस ग्रुप आफ इटावा प्लेटिनम का प्रथम् अधिष्ठापन समारोह का भव्य आयोजन पान कुंअर इण्टरनेशनल स्कूल मानिकपुर वाईपास रोड़ इटावा में डा कैलाश यादव के संयोजकत्व में सम्पन्न हुआ। कार्य क्रम की अध्यक्षता यूनिट निदेशक श्रीमती आशा अवस्थी ने की। समारोह का सफल संचालन फेडरेशन सचिव विमल कुमार सिंह ने किया।‌
*मुख्य अतिथि डॉ शिवराज सिंह यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन, एवं अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती ऊषा यादव अध्यक्ष फेडरेशन 5* ने मां सरस्वती की अर्चना एवं जायण्ट्स दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
आयोजक मंडल ने समस्त मन्चासीन अतिथियों का स्वागत करते हुए अंग वस्त्र भेंट किये। *डॉ कैलाश यादव ने शब्द माला के साथ सभी का स्वागत वन्दन एवं अभिनन्दन किया।*
*फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव* ने नवीन जायण्टस ग्रुप आफ इटावा प्लेटिनम के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराते हुए नवीन जायण्टस ग्रुप के प्रायोजक बलराज गर्ग एवं श्रीमती राखी मित्तल, नवीन ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती अन्जलि अग्रवाल समेत समस्त जायण्ट्स परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि *जितने ज्यादा समूह एवं सदस्य होंगे उतनी ज्यादा समाज सेवा होगी।*
*मुख्य अतिथि डॉ शिवराज सिंह यादव ने नव अधिष्ठापित समूह के अध्यक्ष की अध्यक्ष श्रीमती अन्जलि अग्रवाल, उपाध्यक्ष आन्तरिक सुभाष चन्द्र, उपाध्यक्ष वाह्य श्रीमती गौर, प्रशासनिक निदेशक श्रीमती विदूला द्विवेदी, वित्त निदेशक श्रीमती किरन मित्तल निदेशक गण एवं सदस्यों एवं प्रायोजक वलराज गर्ग अध्यक्ष इटावा डायमंड, आनन्द मित्तल प्रशासनिक निदेशक इटावा डायमंड, श्रीमती राखी मित्तल अध्यक्ष दतावली डायमंड को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सौहार्द संस्कार सेवा में आत्मिक सुखानुभूति ही जायण्ट्स का मूल मंत्र है।* डॉ शिवराज सिंह यादव ने *भव्य यूनिट काउन्सिल मीट आयोजन के लिए यूनिट निदेशक श्रीमती आशा अवस्थी एवं पी पी फोरम मीट आयोजन हेतु फेडरेशन आफीसर दाऊ दयाल वर्मा के सार्थक प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की।*
श्रीमती आशा अवस्थी ने द्वितीय यूनिट काउन्सिल मीट के लिए प्रारम्भिक उद्वोधन किया। *जनवरी से अध्यावधि सम्पादित सेवा कार्य समूह विस्तार एवं सदस्यता वृद्धि की रिपोर्ट जायण्ट्स दतावली की
प्रसाशनिक निदेशक श्रीमती संगीता तिवारी, पिलुआ महावीर के प्रशासनिक निदेशक विष्णु सिंह, दतावली डायमंड की अध्यक्ष श्रीमती राखी मित्तल, सैफई के अध्यक्ष के पी सिंह शाक्य, नवोदिता की प्रशासनिक निदेशक श्रीमती दीप्ति अवस्थी, एवं इटावा डायमंड के अध्यक्ष बलराज गर्ग ने समीचीन ढंग से प्रस्तुत की।*
बरिष्ठ अध्यक्ष सम्मेलन (पी पी फोरम मीट) का संचालन करते हुए फेडरेशन आफीसर दाऊ दयाल वर्मा ने कहा कि समूहों के पूर्व अध्यक्ष जायण्ट्स परिवार के वेशकीमती रत्न है। पूर्व अध्यक्ष डॉ राम यश सिंह यादव, मनीष सहाय,सुरेंद्र बावू सविता, देवकुमारी यादव, यासीन आन्सारी, दीप सिंह यादव, श्रीमती राज्दा खातून, सीमा दीक्षित, रिन्सू दीक्षित हेमलता दीक्षित, ने जायण्ट्स के उत्थान हेतु सार्थक सुझाव दिये।
फेडरेशन के वित्त अधिकारी श्री राम सजीवन सिंह, श्रीमती स्मिता यादव निदेशक यूनिट २, फेडरेशन आफीसर डॉ उमेश यादव, रीता मेहरोत्रा, श्रीमती कृष्णा शर्मा , मुकेश वावू, हरिओम कश्यप, एवं ललित सक्सैना ने नव अधिष्ठापित समूह के पदाधिकारियों एवं यूनिट काउन्सिल मीट एवं पी पी फोरम मीट में उपस्थित समस्त सम्माननीय पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
नव अधिष्ठापित समूह के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने समस्त मन्चासीन अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए।
अन्त में संयोजक डॉ कैलाश यादव ने समस्त सम्माननीय पदाधिकारियों का हार्दिक आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी डॉ शिवराज सिंह यादव  के आवाहन पर मैं स्वय एवं विद्यालय परिवार समाज सेवा के लिए तत्पर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *