औरैया 18 जुलाई । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा चयनित 1573 नवनियुक्त ए.एन.एम. स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को वितरित किये गये नियुक्ति पत्र कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट मानस सभागार में देखा गया और जनपद की 18 ए.एन.एम. स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश द्वारा नियुक्त पत्र सौंपे गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि नियुक्त के साथ ही जीवन का नया अध्याय प्रारंभ होता है, यह अविस्मरणीय क्षण है जो ताउम्र समस्त नवनियुक्त ए.एन.एम. की स्मृतियों में जीवंत रहेगा। उन्होंने कहा कि ए.एन.एम. के दिल में स्वास्थ्य उपकेंद्र की जिम्मेदारी होगी ऐसे में इलाज कराने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण प्राप्त सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जहां भी आपकी नियुक्त हो आप सेवा भाव से कार्य करें तथा लोगों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का निस्तारण प्राथमिकता पर कराये। उन्होंने कहा कि आमजन को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का लाभ प्रदान करने में आप लोग सहायक बने तथा योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचे यह भी सुनिश्चित किया जाये।
उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साअधिकारी सुनील कुमार वर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व नियुक्त प्राप्त करने वाली ए.एन.एम. के अभिभावक आदि उपस्थित रहे।
औरैया 18 जुलाई ।जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने ग्राम पंचायतों में स्थित उचित दर दुकानों को अन्नपूर्णा स्टोर के रूप में बनाए जाने के लिए शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में ऐसी दुकानें जो सकरी/तंग गलियों में होने के कारण राशन आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होता है उनके चिन्हीकरण हेतु जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि शीघ्रता से जांच कार नियमानुसार ग्राम पंचायत के बाहरी क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्माण कराना प्रारंभ करें जिससे खाद्यान्न आपूर्ति में किसी प्रकार की समस्या न हो और वाहन दुकान तक आसानी से पहुंच सके। उन्होंने इस हेतु अन्य संबंधितों को भी निर्देश दिए कि वह भी अपने स्तर से शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्थिति के अनुरूप चिन्हांकन करें।
जिलाधिकारी ने राशन ढुलाई हेतु नामित ठेकेदारों को निर्देश दिए कि सभी ठेकेदार बड़े वाहनों के साथ-साथ छोटे वाहन भी राशन ढुलाई में नियुक्त करें जिससे निर्धारित स्तर तक राशन पहुंच सके और राशन डीलर को उठान में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। बैठक के दौरान डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए कि खाद्यान्न उठान का सततू निरीक्षण किया जाए और ऑडिट आदि की भी कार्यवाही हो।
जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद की ऐसी दुकान जो काफी समय से निरस्त/लंबित चल रही है जिसके कारण कार्ड धारकों को राशन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए ऐसी समस्त निरस्त/लंबित दुकानों का नियमानुसार आवंटन कराना सुनिश्चित करें और चयन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी अवश्य कराये। उन्होंने आवंटन प्रक्रिया में महिला समूहों को प्राथमिकता देने को भी कहा।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि० रा०) महेंद्र पाल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र, डिप्टी आरएमओ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राम आसरे कमल, कोटेदार तथा राशन ढुलाई हेतु नियुक्त ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।
औरैया 18 जुलाई। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में बनने वाले मतदान केंद्र/मतदेय स्थलों पर होने वाली मूलभूत व्यवस्थाओं के संबंध में तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि वह अपने से संबंधित केंद्र/बूथों का भली-भांति निरीक्षण कर आवागमन का रास्ता, बूथ/केंद्र पर चाहर दीवारी, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर, पेयजल तथा भवन स्थित आदि के संबंध में जिम्मेदारी के साथ जांच कर आख्या उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि केंद्र/बूथ पर कक्षों की संख्या, मतदाताओं की संख्या, मतदेय स्थल का नाम आदि भी आख्या में स्पष्ट अंकित करते हुए उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान करने हेतु तय की जाने वाली दूरी का भी उल्लेख किया जाये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन संबंधी कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें यदि इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता/अनियमितता दृष्टिगत होगी तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी( वि० रा०) महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल संध्या शर्मा, उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।