औरैया 20 जुलाई । उपायुक्त उद्योग अरविंद कुमार भास्कर द्वारा अवगत कराया गया है कि जिला उद्योग बंधु की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 25 जुलाई 2023 को मध्यान्ह 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मुख्यालय ककोर औरैया में आयोजित की जाएगी। सभी सम्मानित सदस्यों से अनुरोध है कि अपने विभाग की प्रगति के साथ बैठक में ससमय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। इस बैठक में उद्यमियों की समस्याओं पर भी विचार किया जाएगा। अतः जो भी उद्यमी जिला उद्योग बंधु बैठक में उद्योग से संबंधित अपनी कोई समस्या रखना चाहते हैं, वह अपना प्रत्यावेदन दिनांक 24 जुलाई 2023 अपराहन 5:00 बजे तक कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र निकट लखन वाटिका दिबियापुर रोड औरैया में अवश्य उपलब्ध करा दें।

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में आमजन को शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसके लिए किये जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की

 

 

औरैया 20 जुलाई । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में आमजन को शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसके लिए किये जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की और निर्देश दिये कि कार्यों को समय बद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें जिससे आमजन को पेयजल पर्याप्त रूप से मिल सके। उन्होंने कार्य करने वाली संबंधित एजेंसियों से किये गये कार्य तथा कार्य पूर्ण होने की जानकारी प्राप्त की और कहा कि पेयजल की जांच आदि ग्रामीण महिलाओं के द्वारा नियमानुसार करायी जाये और यदि जांच में किसी तरह की कोई कमी पायी जाती है तो उसमें सुधार कर ही जलापूर्ति सुनिश्चित की जाये । कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि टेस्टिंग के कार्य के लिए 1200 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा जिसमें से 875 महिलाओं को पानी की टेस्टिंग के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है ।
जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता जल निगम को निर्देश दिये कि कार्य को पूर्ण कराने के लिए माइक्रोप्लान के अनुरूप कार्य कराये और समय-समय पर इसकी समीक्षा भी करते रहें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर भूमि की उपलब्धता में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो संबंधित उप जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए ग्राम प्रधान आदि का सहयोग लिया जाये ताकि कार्य में बाधा उत्पन्न न होने पाये ।जिलाधिकारी ने आमजन को स्वच्छ पेयजल हेतु जागरूक करने के लिए बाल पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्राम में बनने वाली पानी समिति की महिलाओं को पानी की जांच के लिए प्रशिक्षित किया जाये जिससे पानी की गुणवत्ता की जानकारी सही रूप से मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पाइपलाइन डाले जाने हेतु रोड कटिंग आदि को यथा स्थिति में बनाया जाये उसके उपरांत ही भुगतान की कार्यवाही हो। उन्होंने जनपद में कार्य कर रही कार्यदायी संस्थाओं से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में बारी-बारी से जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि अपने अपने सभी कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य किये जाये उनकी फोटो ग्राफी अवश्य करायी जाये ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनको अवलोकित कराया जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ओवरहेड टैंक का निर्माण विद्यालय की भूमि में पूर्ण कार्यवाही के उपरांत स्वीकृति मिलने पर ही कराया जाये। उन्होंने कहा कि यदि कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता सम्बन्धी शिकायत प्राप्त होगी तो संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में अवर अभियंता जल निगम अरुण कुमार सहित कार्यदाई संस्था एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
औरैया 20 जुलाई।जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने विकासखंड सहार की ग्राम पंचायत अघारा में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत नवनिर्मित ओवरहैड टैंक तथा ग्राम वासियों को पेयजलापूर्ति का स्थलीय निरीक्षण किया तथा परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने इस दौरान योजनान्तर्गत किये गये कार्यों की जानकारी प्राप्त की और कहा कि सभी को कनेक्शन दिए जायें जिससे उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर ग्राम सचिवालय अघारा में पहुंचकर पानी समिति के अंतर्गत नामित महिलाओं से प्रशिक्षण में जल की गुणवत्ता हेतु की जाने वाली जानकारी के संबंध में पूछा और जांच करके दिखाने को कहा जिस पर प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं ने वहीं पर पेयजल की गुणवत्ता की जांच करते हुए बताया कि पीने हेतु मिलने वाला पानी सही और गुणवत्ता युक्त है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं एवं आमजन से गांव की अन्य समस्याओं के संबंध में भी जानकारी की जिस पर अवगत कराया गया कि गांव में सफाई कर्मी के न आने से गंदगी रहती है तथा जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है। इस अवसर पर राशन कार्ड न होना, वृद्धा एवं विधवा पेंशन न मिलने जैसी शिकायतों से अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम सचिव को आने वाली शिकायतें नोट करने तथा अवगत कराने को कहा और जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि आप द्वारा जो शिकायतें उपलब्ध करायी जाएंगी उसके संबंध में विभागीय अधिकारी द्वारा पात्रता की जांच कराते हुए योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पानी के कनेक्शन हेतु अभी जो परिवार /घर छूटे हैं वह भी अपने अपने घर में कनेक्शन अवश्य करा लें जिससे शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि शौचालय के शेष कार्य को भी शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए जिससे उसकी उपयोगिता सिद्ध हो सके।
इस अवसर पर अभियंता जल निगम अरुण कुमार सहित पानी समिति की महिलाएं, अधिकारी/कर्मचारी व ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

गुण्डा एक्ट में जनपद के 10 अपराधियों को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने 6 माह के लिए किया जिला बदर

औरैया 20 जुलाई ।जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दस लोगों को जिला बदर करने का फरमान जारी किया है। जिसमें जिला बदर किये गये अपराधियों में राहुल कुमार उर्फ बीटू पुत्र रामकुमार निवासी सराय अवावर थाना दिबियापुर, पंकज पोरवाल पुत्र पूरन सिंह पोरवाल निवासी ककराही कस्बा थाना फफूंद, विकास यादव ऊर्फ मेजर यादव पुत्र श्याम सिंह निवासी पैगंबरपुर थाना कोतवाली औरैया, देवेश कुमार उर्फ भूरे पुत्र श्री कृष्ण निवासी जैनपुर थाना अजीतमल, पिंटू ऊर्फ अजय कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी रसूलपुर सुजान सिंह थाना अजीतमल, अमित कुमार उर्फ बबलू सेंगर पुत्र लल्लन सिंह सेंगर निवासी रूपपुर सहार थाना बिधूना, साबिर अली पुत्र मेहंदी हसन निवासी नगला निरंजन राठगांव थाना बिधूना, अब्दुल कलाम पुत्र मेहंदी हसन निवासी नगला निरंजन राठगांव थाना बिधूना,अकबर अहमद ऊर्फ डंपी पुत्र मेहंदी हसन निवासी नगला निरंजन राठगांव थाना बिधूना, विपिन ऊर्फ बाबू पुत्र महेश चंद निवासी हरनरायणपुर थाना अछल्दा को गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिला बदर करने का फरमान जारी किया है। इन सभी अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हैं। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने एवं जनपद की सीमा में 06 माह तक प्रवेश न करने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

भू जल सप्ताह के लिए 21 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागर में होगी गोष्ठी

औरैया 20 जुलाई ।मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि शासनादेश के प्राप्त निर्देशों के परिपालन में दिनांक 16 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023 तक *”भूजल सप्ताह”* का जनपद स्तर पर आयोजन किया जाना है। उक्त के परिपेक्ष में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के आदेश के क्रम में दिनांक 21 जुलाई 2023 को समय अपराह्न 12:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय गोष्टी में भाग देने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *