औरैया 28 जुलाई।दो दिन पूर्व औरैया थाने के ग्राम शहबदिया में देर शाम गांव के प्रधान की हत्या हो गयी थी,जिसमे नामजद कई लोगो के नाम हत्या की रपट दर्ज कराई गई थी। तेज तर्रार पुलिस कप्तान चारु निगम ने हत्या को चिनोती मानते हुए तेज तर्रार पुलिस की कई टीमो को हत्यारो को पकड़ने हेतु लगा दिया और अपनी कार्य प्रणाली के चलते 48 घंटे से भी कम समय में हत्या की घटना का पटाक्षेप कर अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेज दिया व नामजद निर्दोषों को क्लीन चिट दे दी। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान चारु निगम ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को बताया कि 25 जुलाई को उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि ग्राम शहबदिया को जाने वाले रास्ते पर गांव से 400-500मीटर पहले किसी ने ग्राम प्रधान शहबदिया रमाकान्त उफर् रिंकू की हत्या कर दी है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस एवं व मैंने वहां पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया
एवं जनपदीय फील्ड यूनिट टीम द्वारा मौके से साक्ष्य संकलन आदि कायर् किये गये। उक्त घटना के सम्बन्धउक्त घटना के सम्बन्ध में मृतक रमाकान्त उफर् रिन्कू के भाई संजय कुमार की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 709/23 धारा 147, 302 भादवि व 3(2)वी एससी/एसटी एक्ट बनाम 05 नामजद एवं 02 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्व अभियोग पंजीकृत किया गया था।
इस पर जनपद में हुई ग्राम प्रधान शहबदिया की सनसनीखेज घटना के अनावरण हेतु मेरे द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर श्री महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसओजी, कोतवाली एवं जनपदीय फील्ड यूनिट से टीमों का गठन किया गया।
घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा घटना के बाद से लगातार साक्ष्य संकलन का कायर् किया जा रहा था
एवं घटना से सम्बन्धित कई व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही थी। पुलिस टीमों द्वारा संकलित विभिन्न इलैक्ट्राॅनिक व
मैनुअल साक्ष्यों के आधार दो लोगों को चिन्हित किया गया था एवं इसी आधार पर मुखबिरों को सक्रिय किया गया था।
इस क्रम में आज 28 जुलाई को मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तों
(गौरव एवं सुधांशू)को ग्राम शहबदिया जाने वाले रास्ते पर बनी पुलिया के पास से घेराबन्दी करते हुए गिरफ्तार किया
गया एवं पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों द्वारा ग्राम प्रधान की हत्या करना स्वीकारा तथा अभियुक्तों की निशानदेही पर घटनास्थल के पास ही स्थित तालाब के अन्दर से आलाकत्ल फरसा(कुल्हाडी) को भी बरामद किया गया।ही स्थित तालाब के अन्दर से आलाकत्ल फरसा(कुल्हाडी) को भी बरामद किया गया।
पूंछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों से हत्या के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया
कि अभियुक्त गौरव के गांव की ही एक ही एक महिला चाहत (काल्पनिक) से प्रेम प्रसंग था और अभियुक्त गौरव उससे पीछा से प्रेम प्रसंग था और अभियुक्त गौरव उससे पीछा
छुडाना चाहता था। इस लिए अभियुक्त गौरव (जो राजाबाबू के ट्रक पर क्लीनर का काम करता है)का काम करता है) उसने राजाबाबू के साथ यह योजना बनायी कि वह चाहत (काल्पनिक) को मिलने के लिये खेतों में बुलायेगा और तो वह वहां आकर हम
दोनों को पकड लेना, जिससे चाहत (काल्पनिक)चाहत (काल्पनिक) बदनामी के डर से अभियुक्त गौरव का पीछा छोड देगी। दिनांक 2507.2023 की शाम को अभियुक्त गौरव द्वारा योजनाबद्व तरीके से चाहत (काल्पनिक) को मिलने के लिये खेतों पर बुलाया
एवं कुछ देर बाद ही राजाबाबू अपने साथ अपने साथ अपने दो अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंच गये। तीनों नेे वहां पहुंच कर गौरव व चाहत (काल्पनिक) को पकडकर डांट फटकार लागायी।
उक्त घटना के सम्बन्ध में पति को पता चलने के डर व उसके नाराज होकर उसे छोड देने के डर से चाहत (काल्पनिक) द्वारा अपने पति और ससुर को बताया गया कि संजय कुमार, राजा बाबू व अनिल उफर् सोनू द्वारा उसके साथ छेडछाड व अभद्रता की गयी है जिस पर चाहत (काल्पनिक) के पति द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस कायर्वाही के लिये कहा गया। परन्तु चाहत (काल्पनिक) चाहती थी कि प्रधान भी उसके पति को यही बताये कि उसके भाई और उसके साथियों ने उसके साथ छेडछाड व अभद्रता की है। चूंकि चाहत (काल्पनिक) द्वारा स्वयं को बचाने के लिये अपने पति को बतायी गयी बातों के अनुसार इस मामले में प्रधान का भाई भी फस रहा था जिसे प्रधान रिंकू बचाना चाहता था।
इसी दौरान घटना वाले दिन सुधांशू ने प्रधान रिंकू को यह कहते हुए सुना कि मैं अपने निदोर्ष भाई और बाकी लोगों को गलत नहीं फसने दूगां। गौरव का चाहे कुछ भी हो, वह गलत किया है तो खुद भुगते। यह सारी बाते सुधांशू (जो अभियुक्त गौरव की मौसी का बेटा है) ने गौरव को बता दिया। घटना की शाम को इसी बता को लेकर राजा बाबू, अनिल उफर् सोन और सुधांशू के साथ गौरव को समझा रहे थे जिसके बाद वह घटना स्थल पर पहुंचे जहां पहले से उदल और प्रधान रिन्कू मौजूद थे।
मृतक रिंकू द्वारा उदल को चाहत (काल्पनिक) के ससुर को बुलाने हेतु उसके घर भेज दिया तथा गौरव को भी वहां से जाने के लिये कहा और बाकी लोग बातचीत करके अपने अपने घर चले गये। सुधांशू पूर्व नियोजित घर न जाकर अधेरे का फायदा उठाकर पुलिया के पास पेड के नीचे छुपकर गौरव के वापस आने का इन्तजार करने लगा इसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति शौच हेतु खेतों में गया जिसे देखकर सुधांशू गांव की ओर जाने लगा इसी दौरान गौरव अपने घर से लकडी काटने वाली कुल्हाडी पेन्ट में छुपाकर लाया और सुधांशू रास्ते में मिल गया। दोनों से गौरव द्वारा पूवर् में खरीदे हुए दस्ताने एक एक पहनकर प्रधान पर एक एक वार किया और रिंकू घायल होकर नीचे गिर गया और उसी मौके पर ही मृत्यु हो गयी जिसके बाद अभियुक्त द्वारा कुल्हाडी को तालाब में और प्रधान के मोबाइल व दस्तानों को झाडियों में फैंक कर भाग गये।
गिरफ्तार किये
सुधांशू पुत्र आदेश बाबू नि0 शहबदिया थाना कोतवाली जनपद औरैया।
गौरव पुत्र अनिल नि0 ग्राम शहबदिया थाना कोतवाली जनपद औरैया।
01 अदद आलाकत्ल परसा (कुल्हाडी)
02 बियर की कैन खाली।
01 जोडी रक्त रंजित सजिर्कल ग्लबज।
गौरव की हरें रंग की फुल शटर् (रक्तरंजित)
सुधांशू की टी-शटर् (रक्तरंजित)
मृतक का मोबाइल
उ0नि0 प्रवीण कुमार, मय एसओजी एवं सविर्लांस टीम।