औरैया 31 जुलाई।सुदिति ग्लोबल ऐकेडमी में आयोजित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन समारोह में सदर विधायका गुड़िया कठेरिया ने कहा कि छात्र-छात्राओं की भूमिका किसी भी जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य होती है वह स्वयं जागरूक होकर अपने परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए जिससे दुर्घटनाओं में कमी आये और सभी लोग सुरक्षित चल सके।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए जरूरी है तभी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी एक की लापरवाही बहुतों के लिए कष्टकारी हो जाती है इसलिए सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी न तो स्वयं करें और दूसरों को भी इसके संबंध में बताये। उन्होंने कहा कि अवैध कट से वाहन न निकाले, तेजगति से न चले, हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, गलत दिशा में वाहन न चलाये, नशे की हालत में वाहन चलाने से परहेज करें तो आप अपने साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित चलने में सहायक बनेंगे।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कहा कि रोड पर लगाए गए संकेतांकों को समझते हुए अवश्य पालन करें जिससे किसी घटना की संभावना कम बने और हर कोई सुरक्षित चल सके।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों के प्रबंधक समय-समय पर बच्चों को लाने – ले जाने वाले वाहनों की फिटनेश, रजिस्ट्रेशन आदि भी देखते रहें जिससे दुर्घटना जैसी स्थिति न बने। समय-समय पर मरम्मत आदि भी कराते रहें और वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों के लाने/ ले जाने से बचा जाये।
उक्त अवसर पर सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, गुड सेमेरिटन, एवं प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव, ए. आर. टी. ओ. अशोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी यातायात सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

औरैया 31 जुलाई।जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने आवागमन हेतु बन्द चल रहे यमुना पुल (शेरगढ़ घाट) का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य का जायजा लिया और अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि पुल के मरम्मत का कार्य गुणवत्ता के साथ तेजी से कराये जिससे आवागमन में हो रही कठिनाई को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि चल रहे कार्य का लगातार परीक्षण किया जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही/ अनियमितता क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि वाहनों के भार के अनुकूल तैयार किया जाये जिससे पुनः मरम्मत की आवश्यकता न पड़े। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि० रा०) महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक कुमार यादव, तहसीलदार सदर रणवीर सिंह, सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

 

 

जिलाधिकारी ने सत्ती तालाब तथा नुमाइश मैदान का भ्रमण करते हुये कहा कि सत्ती तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाये

औरैया31 जुलाई।जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने नगर भ्रमण कर व्यवस्थाये देखी और सभी संबंधितों को निर्देश दिए कि आमजन को गंदगी व जलभराव का सामना न करना पड़े इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाये। उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित विभाग बजट आदि का आकलन कर मांग पत्र भिजवाये ताकि कार्य कराने हेतु बजट प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने सत्ती तालाब तथा नुमाइश मैदान का भ्रमण करते हुये कहा कि सत्ती तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाये। उन्होंने कहा कि जब कोई भी स्थान अच्छा वन जाता है और घूमने के लायक हो जाता है तो आमजन खुली हवा लेने के लिए स्वयं आने लगता है। जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान तहसील परिसर में निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि आवासों का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें जिससे अधिकारियों/ कर्मचारियों को रहने की सुविधा मिल सके। जिलाधिकारी ने नुमाइश मैदान का भ्रमण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसे उपयोगी बनाने के लिए इसमें मीटिंग हॉल, मंच तथा अन्य व्यवस्थाये भी सुनिश्चित की जाये जिससे इसकी उपयोगिता बढ़े ताकि कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकें। उन्होंने कहा कि यहां वालीबॉल जैसी प्रतियोगिताये भी आयोजित कराई जाये जिससे जनपद के प्रतिभाशाली खिलाड़ी बाहर निकल कर आये और वह जनपद के साथ-साथ प्रदेश/ देश का नाम रोशन कर सकें।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि० रा०) महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार सिंह, तहसीलदार सदर रणवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
औरैया31जुलाई। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में मानस सभागार ककोर में आयोजित भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना एग्रीस्टैक (डिजिटल एग्रीकल्चर) पब्लिक( इंफास्ट्रक्चर) डिजिटल क्राप सर्वे ( ई- पड़ताल) प्रशिक्षण कार्यक्रम में डी०एम०टी० एवं टी०एम०टी० के माध्यम से चिन्हित किए गए समस्त सर्वेयर, सुपरवाइजर एवं वेरिफायर को डिजिटल क्रॉप सर्वे के मोबाइल ऐप की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराते हुए प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि यह किसानों के हित में बहुत ही महत्वपूर्ण प्रणाली है जिससे उनके द्वारा उगाई गई फसलों की सही और सटीक जानकारी मिलेगी जिससे उन्हें अपने उत्पादन का सही मूल्य प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके प्रयोग से किसानों को एमएसपी, केसीसी, फसल बीमा और अन्य फसल संबंधी लाभ प्रदान किया जा सकता है। किसानों को निर्बाध लाभ वितरण को सक्षम करने के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है। जनपद औरैया में उपरोक्त परियोजनान्तर्गत शतप्रतिशत ग्रामों में पायलट के आधार पर खरीफ 2023 से संपादित किया जाना है, इसके अंतर्गत 678561 खसरों का डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य सर्वेयर द्वारा एग्रीस्टैक के ऐप के माध्यम से किया जाएगा‌। जिओ रिफरेंस आधारित खसरावर डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य होने से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने, बैंक द्वारा फसली ऋण का सत्यापन, फसल बीमा प्रस्ताव का सत्यापन, सूखे के दौरान/बाढ़ से फसल क्षति होने पर राहत/अनुदान का वितरण इत्यादि जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं कृषकों को उपलब्ध कराने में आसानी होगी। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी एवं राजस्व विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *