औरैया 27 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक  सुश्री सुनीति द्वारा ककोर मुख्यालय के चौकी ककोर ग्राउंड में उत्तर प्रदेश की विभिन्न उग्रवादी, आतंकवादी एवं राष्ट्र विरोधी तत्वों से गम्भीर जीवन भय विद्यमान होने के दृष्टिगत उनकी सुदृण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से समस्त सुरक्षा प्रबन्ध करते समय अथवा VVIP फ्लीट निकलते समय सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान किसी प्रकार की आकस्मिता की स्थिति उत्पन्न होने पर ऐसी स्थिति को बेअसर करने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन प्रतिसार निरीक्षक औरैया विजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में कराया गया। बाद समाप्त ड्रिल पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा जो कमियां पायी गई सभी टीमों को एकत्रित कर उसमें सुधार हेतु टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह, क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री कमलेश नरायन पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री मुकेश प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी श्री अमित कुमार सिंह व पीआरओ पुलिस अधीक्षक औरैया श्री राजदेव प्रजापति सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

★मॉक ड्रिल अभ्यास का उद्देश्य V.VIP फ्लीट की सुरक्षा
1. वी0आई0पी0 फ्लीट के चलने के दौरान अचानक मानव बम/कार बस का विस्फोट होना।
2. फ्लीट पर ड्रोन, राकेट लांचर/वायु मार्ग से हमला।
3. वी0आई0पी0 फ्लीट के चलने के दौरान अचानक फायरिंग होना।
4. फ्लीट का मार्ग अवरुद्ध होना या अचानक भीड़ द्वारा फ्लीट मार्ग रोकने का प्रयास करना।
5. अचानक फ्लीट में अनाधिकृत वाहन का प्रवेश करना
6 फ्लीट में किसी अनाधिक्रत वाहन (बडे वाहन) द्वारा वी0आई0पी वाहन को कुचलने/दबाने /ढकेलने आदि का प्रयास करना
7. भीड द्वारा फ्लीट पर अचानक हमला करना /पत्थर आदि फेकना ।
8. फ्लीट के वाहनो के मार्ग पर आई0ई0डी का लगा होना ।
9. विघुत/शार्ट सर्किट से बचाव / आग से बचाव ।
10. अंर्तध्वंस समूह द्वारा परिसर में कब्जा कर बंधक बनाने का प्रयास ।
11. परिसर में किसी अनाधिकृत का वेष बदलकर दाखिल होना ।
12. किसी प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ ,भूकम्प,भूस्खलन की दशा में की जाने वाली कार्यवाही की ड्रिल।

★VVIP सुरक्षा फ्लीट टीम –
1. एण्टी डेमो
2. वार्निग कार
3. पायलेट
4.QRT प्रथम
5. लीड सिक्योरिटी
6. NSG दितीय
7. जैमर
8.VVIP कार
9.NSG प्रथम
10.रिंग एस0एच0ओ0
11. स्पेयर
12. पार्टी कार
13. रिंग लोकल
14. QRT दितीय
15.एम्बुलेंस
16. टेल कार

★विश्व के खतरनाक आंतकी संगठन –*
1. इस्लामिक स्टेट इन सीरिया एण्ड इराक (ISIS)
2.अलकायदा
3.तालिबान
4. बोको हराम
5. लश्करे तैयबा
6. अल शबाब
7.तहरीक ए तालिबान

मॉक ड्रिल का अभ्यास करने वाली टीम –*
1- सुरक्षा पार्टी की भूमिका
उ0नि0 श्री शिवरतन
मु0आ0 अरिमन्दन सिंह
कां0 धर्मेन्द्र कुमार
कां0 शिवम कुमार
कां0 पिंकस
2- आतंकवादी पार्टी की भूमिका
उ0नि0 श्री उपदेश सिंह
मु0आ0 शरीफ खां
कां0 मकसूद
3-वी0वी0आई0 की भूमिका
उ0नि0 सुरेश कुमार
ए0डी0सी0 (अंगरक्षक) उ0नि0 राम जीवन त्रिपाठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *