औरैया 16 अगस्त। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मुख्यमंत्री  के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा तथा उद्बोधन भी सुना।

उक्त के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा झण्डा फहराया गया और उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर उन्होंने सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा बैण्ड वादन किया गया, जिनको जिलाधिकारी ने पुरस्कृत भी किया। तत्पश्चात मानस सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताये तथा उनके द्वारा देखे गये सपनों को पूरा करते हुये देश में आदर्श समाज की स्थापना करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि यह जनपद वीरों की भूमि है इसके लिए हम अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं कि शहीदों की इस भूमि पर हमें सेवा देने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को संकल्प लेना होगा कि हम आज जहां जिस पद पर कार्य कर रहे हैं वहां से कोई भी आशान्वित नागरिक निराश होकर न जाये और उसे हम संभव सहयोग करके उसे आगे बढ़ाने में हम आमजन योगदान दें। उन्होंने कहा कि देश ने बहुत विकास किया है परंतु फिर भी आगे बढ़ने के लिए और भी प्रयास करने होंगे। इसलिए हम सभी को लगातार प्रयासरत रहना चाहिए, जिससे प्रदेश/देश के विकास में कहीं न कहीं हम अपनी भूमिका अदा करने में सफल हो सके।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मानस सभागार में आयोजित गोष्ठी में स्वतंत्रता सेनानी व सुरक्षा बल के शहीदों के परिजनों को माल्यार्पण व शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी कलेक्टर बुशरा बानो ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *