इटावा 24 नवंबर।विगत दिवस जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के यूनिट 2 के समस्त ग्रुपों द्वारा वर्ष पर्यन्त कृत सेवा कार्यों की समीक्षा एवं तदनुसार प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार व सम्मान तथा सेवा कार्यों में सहभागिता में बृद्धि हेतु अभिप्रेरक कार्यक्रम के रूप में एक शानदार यूनिट कांफ्रेंस का आयोजन यूनिट 2 की निदेशक श्रीमती स्मिता यादव के द्वारा कराया गया।

कार्यक्रम सभागार में मंच को फेडरेशन 5 की अध्यक्ष श्रीमती उषा यादव, विशेष समिति सदस्य प्रोफेसर आर के अग्रवाल तथा डॉ शिवराज सिंह यादव, फेडरेशन 5 के उपाध्यक्ष श्री विपिन मित्तल, फेडरेशन सचिव श्री विमल यादव तथा आयोजक ग्रुप इटावा मैत्री की अध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा जैन ने सुशोभित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ यूनिट 2 निदेशक द्वारा गोंग ध्वनि व फेडरेशन 5 अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया एवं सभागार में उपस्थित सभी जायंट्स पदाधिकारियों का तिलक वंदन कर व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया।तत्पश्चात कार्यक्रम का अगला चरण प्रारम्भ हुआ। यूनिट निदेशक द्वारा यूनिट 2 में सन्निहित जायंट्स ग्रुपों – इटावा मैत्री, सहेली, इटावा, इष्टिका पूरी रूरा को वर्ष पर्यन्त किये विभिन्न सेवा कार्यों हेतु सम्मानित करते हुए प्रोत्साहन स्वरूप प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गए। यूनिट निदेशक ने अपने संबोधन में बताया कि यूनिट 2 के सभी ग्रुपों द्वारा वर्ष भर भूरि भूरि प्रंशसा योग्य कार्यक्रम किये गए हैं,जो हमारे संकल्प सेवा, सौहार्द, आत्मिक सुख व संस्कार की भावना को अभिसिंचित कर रहे हैं। जायंट्स भावना को सम्मानित करने व अगली जायंट्स पीढ़ी को प्रेरित करने हेतु सम्मान व पदक एक साधन भर हैं इनसे सेवा कार्यों को मापा नही जा सकता।और इसी भावना के साथ यथासंभव सभी ग्रुपों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों व प्रयासों को पदक व प्रतीक चिन्ह प्रदान करने हेतु गुणता क्रम में समाहित किया गया। कार्यक्रम के अग्रिम क्रम में मंच पर विराजमान वरिष्ठ जायंट्स पदाधिकारियों द्वारा अपने अनुभवों व आशीर्वचनों से कार्यक्रम को अभिसिंचित किया गया। फेडरेशन ऑफिसर श्री ललित सक्सेना, श्री रामचन्द्र कश्यप, श्रीमती संगीता अग्रवाल तथा श्रीमती शशिप्रभा ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सुशोभित किया। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों के उदबोधन व सम्मान के कार्यक्रम के पश्चात मंच संचालक श्रीमती सारिका अग्रवाल व यूनिट निदेशक श्रीमती स्मिता यादव द्वारा सभी को धन्यबाद ज्ञापित किया गया। तथा अंत में सभी ने स्वरूचि रात्रि भोज का आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *