औरैया 01 दिसंबर । उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया द्वारा जारी माह दिसंबर 2023 के एक्शन प्लान के अनुपालन में न्यायाधीश ग्रीश कुमार वैश्य के निर्देशानुसार विश्व एड्स दिवस के अवसर मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ मिलकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया द्वारा जागरूकता हेतु गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में उपस्थित चिकित्सक गण तथा रेड क्रॉस से आये प्रतिभागियों द्वारा एड्स रोग व एचआईवी के संबंध में जानकारी साझा की गयी। रेड क्रॉस के चेयरमैन विपिन मित्तल द्वारा बताया गया कि एड्स से पीड़ित व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके इलाज में उचित सहायता हेतु संस्था द्वारा कार्य किया जाता है सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती स्वाति चंद्रा ने बताया कि विश्व एड्स दिवस 2023 की थीम लेट कम्युनिटी लीड के अंतर्गत एड्स के पीड़ित व्यक्तियों को एक कम्युनिटी के रूप में उभर कर सामने आकर स्वयं को स्वालंबी बनाने तथा नेतृत्व करने की जरूरत है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरुक हो सके। मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने जनपद में एड्स से पीड़ित व्यक्तियों की आर्थिक सहायता पर जोर दिया तथा इस पर कार्य कर रही संस्थाओं से कहा कि वह उनसे समय पर मिलकर उनकी मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य जांच करते रहे जिससे उन्हें जीवन जीने की आशा को बल मिल सके। गोष्ठी में उपस्थित श्रीमती विजयलक्ष्मी द्वारा बताया गया की मां से बच्चे को गर्भ के दौरान एड्स होने से कैसे बचाया जाता है तथा यह भी बताया गया कि एड्स के शुरुआती संक्रमण को मेडिकल से 72 घंटे के अंदर रोका जा सकता है। इन प्रमुख लोगो के अलावा गोष्ठी को दिबियापुर पालिका चेयरमैन राघव मिश्रा, रेड क्रॉस की सदस्य नूपुर सेंगर ने भी संबोधित किया।

पैनल लॉयर्स दीप चंद्र द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट के विषय पर विस्तृत जानकारी दी एवं पीएलवी लालता प्रसाद द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु लोगों को जागरूक किया गया तथा हस्ताक्षर अभियान के द्वारा गोष्ठी में उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा लोगों को एड्स के प्रति जगरूक का प्रण लिया गया। उक्त जागरूकता गोष्ठी में रविभान सिंह, प्रशांतचतुर्वेदी, पी एल बी किरन, आलेहसन, जुबली,मीनू राजावत एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर संत कुमार के साथ जायन्ट्स ग्रुप के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *