■क्रांति फाउंडेशन की चेयरमैन प्रतिभा अवस्थी ने आज फिर सदर विधायक औरैया पर गलत तरीके से बातचीत करने का आरोप लगाते हुए बताया कि विधायक को जब हमने अपनी समस्याएं बताई तो उन्होंने कहा कि बच्चे तुम लोग पैदा करो और उनके रहने खाने का इंतजाम हम करें!
★★

औरैया 24 फरवरी।प्रतिभा क्रांति फाउंडेशन के बैनर तले आज महिलाओं ने कांशीराम आवास में माहिला को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में, नारी शक्ति को लेकर माहिलाओ ने किया विरोध प्रदर्शन व कखावतू कांशी राम कलौनी आवास में स्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन/ अवैध तरीके एवं किराये पर से रह रहे लोगों को को चिन्हित कर आवास खाली कराने की मांग*
इससे पूर्व समाजसेवी प्रतिभा अवस्थी चेयरमैन प्रतिभा क्रांति फाउंडेशन के नेतृत्व में महिलाओं ने कांशी राम आवास कखावतू कलौनी मे पहुंच कर पीड़िता से मुलाकात की ,प्रतिभा अवस्थी के नेतृत्व में सैकड़ों माहिलाओ ने जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जमकर नारेबाजी की,प्रतिभा अवस्थी ने बताया कि जो घटना हुई वह इंसानियत को शर्मशार करने वाली है,आवंटियों द्रारा आवास किराऐ पर उठाने वालों का आवंटन निरस्त कर कार्रवाई की मांग की है,बताया जा रहा है कि कांशी राम आवास कालौनी में कुछ आवंटियों ने अपने आवास किराये पर उठा दिये हैं तो कुछ आवंटियों ने आवास को बेंच दिया है,, जिससे बहारी अराजक तत्वों का आना जाना लगा रहता है , आये दिन झगड़ा फसाद की आम बात हो गई है ,प्रतिभा अवस्थी के नेतृत्व में रहने वाले सैकड़ों परिवार जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देने की भी बात कही है।
गौर तलब है कि जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण कल जो घटना माहिला और उसके पति के साथ हुई बेहद निंदनीय है,अगर समय रहते जिला प्रशासन निष्पक्ष तरीके से जांच एवं सत्यापन नहीं कराया तो कभी भी कोई अप्रिये घटना घट सकतीं हैं,इसी के चलते आज सैकड़ों माहिलाओ ने जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जल्द से जल्द कांशी राम आवास परिसर में रह रहे अवैध तरीके से लोगों निकालने की मांग की है, और जिन आवंटियों ने आवास को किराए पर दिया है उसका आवंटन निरस्त कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *