खबर का असर रेनू गुप्ता की रिपोर्ट

 

*जिलाधिकारी ने लोगों को आपदा राहत किट वितरित की*

*बाढ़ से प्रभावित लोगों तक पहुंचाई जा रही संभव मदद- डीएम*

औरैया 07 अगस्त ।जिलाधिकारी , अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ जुहीखा एवं सिकरोड़ी ग्रामों का स्टीमर से निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की एवं गांव वालों से कहा कि वह किसी भी प्रकार से परेशान ना हो प्रशासन द्वारा उन्हें पूरा सहयोग किया जा रहा है उन्हें किसी भी प्रकार से परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जुहीखा पुल पर रात में पीपे आकर टकराए थे। सुरक्षा की दृष्टि से पुल पर आवागमन रोका गया है। बाकी के पुलों पर भारी वाहनों को रोका गया है। सबसे ज्यादा राहत की बात यह है कि इस प्राकृतिक आपदा से जनपद में कोई भी जनहानि अथवा पशु हानि नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि बाढ़ से अजीतमल के 9 ग्राम पंचायत एवं औरैया की 5 ग्राम पंचायत बाढ़ से प्रभावित है सभी गांव में जिला स्तरीय अधिकारी, मेडिकल टीमों की तैनाती की गई है सभी जगह राहत कार्य किया जा रहा है। बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अस्थायी एवं स्थायी दो तरह के राहत कैंप बनाए गए हैं। इन कैंपो के द्वारा लगातार लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें सभी जरूरी दवाइयां मौजूद हैं। स्वास्थ टीमों द्वारा गांव का दौरा भी किया जा रहा है। इसके साथ लोगों को आपदा राहत किट भी दी जा रही है जिसमें 14 दिन का राशन उपलब्ध है, जिसमें तेल साबुन बिस्कुट व अन्य आवश्यक चीजें मौजूद है। सिकरोड़ी गांव में जिलाधिकारी ने अपने हाथो से 50 राशन किट वितरित की। बच्चों को बिस्कुट के पैकेट भी वितरण किए

जिला पंचायती राज द्वारा लगातार साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है लोगों को कच्चा या पक्का दोनों तरह का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि लगभग डेढ़ मीटर जलस्तर घटा है। उम्मीद है कि अगले एक हफ्ते में यमुना नदी का जलस्तर सामान्य होने लगेगा और लोगों का जीवन भी सामान्य होने लगेगा। अतः अभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *