★अयोध्या।
पूर्व मुख्यमंत्री स्व कल्याण सिंह की स्मृति में राम नगरी में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा। अयोध्या के सभी प्रमुख संत महंत और जनप्रतिनिधि हैं श्रद्धांजलि सभा में मौजूद। राम मंदिर आंदोलन के नायक रहे कल्याण सिंह के स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का संत समिति ने किया है आयोजन।श्रद्धांजलि सभा में महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास राम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास समेत आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भी हैं श्रद्धांजलि सभा में मौजूद।
राम मंदिर आंदोलन के नायक स्व कल्याण सिंह श्रधांजलि सभा मे मौजूद है आरएसएस के भैया जी जोशी। श्रद्धांजलि सभा में मंच पर मौजूद है भैया जी जोशी।अयोध्या के संत समिति के द्वारा बुलाई गई है श्रद्धांजलि सभा। श्रद्धांजलि सभा में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय,कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी, सदस्य अनिल मिश्रा पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती है मौजूद। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी बीकापुर विधायक शोभा सिंह महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सांसद लल्लू सिंह समेत अयोध्या के सभी प्रमुख संत महंत है मौजूद।
★अयोध्या।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अयोध्या आगमन के मद्देनजर रामलला को भेंट की गई नई पोशाक। राष्ट्रपति के आगमन के मौके और कृष्ण जन्माष्टमी के लिए रामलला को भेंट की गई अलग-अलग दो पोशाके। रामा दल ट्रस्ट की तरफ से और रामलला को रामनाथ कोविंद के आगमन और कृष्ण जन्माष्टमी के मौके के लिए पेश की गई अलग-अलग पोशाकें। रामलला के प्रधान पुजारी को रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष कलगी राम ने राष्ट्रपति को भेंट करने के लिए दिया धर्म ध्वज,विजय पताका और रामचरितमानस।★अयोध्या।
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां हुई तेज। रेलवे स्टेशन राम कथा पार्क और राम जन्मभूमि परिसर में चल रहा है युद्ध स्तर पर काम। राम कथा पार्क में तैयारियां हुई पूरी।राष्ट्रपति के दौरे के दौरान आवागमन के रास्ते पर पड़ने वाले भवन और दुकान होंगे एक रंग में। राष्ट्रपति के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की हो रही है कोविड जांच। राम जन्मभूमि परिसर में सभी पुजारियों का हुआ कोविड टेस्ट। जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी लगातार राष्ट्रपति के आगमन को लेकर है सजग। सुरक्षा को लेकर भी शहर में होंगे माकूल इंतजाम। सीआरपीएफ पीएससी सिविल पुलिस और इंटेलीजेंस की टीम लगी रहेंगी सुरक्षा में। आवागमन में समस्या ना हो पहले से रूट डायवर्जन की पुलिस के द्वारा दी जाएगी जानकारी। राष्ट्रपति के रामलला के दर्शन के समय ही होगा श्रद्धालुओं को दर्शन बाधित। प्रयास रहेगा कि रामलला के भक्तों को ना हो कोई समस्या। राष्ट्रपति के रामलला के दर्शन के पूर्व और बाद में सुचारू रूप से मिलता रहेगा रामलला का श्रद्धालुओं को दर्शन। राम जन्मभूमि परिसर में दर्शन के बाद राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल का भी अवलोकन करने जा सकते हैं राष्ट्रपति।राम जन्मभूमि परिसर में करेंगे पौधरोपण।