औरैया 28 अगस्त।आज उ0प्र0 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग लखनऊ के अध्यक्ष डा0 राम बाबू हरित अपने जनपद औरैया के भ्रमण कार्यक्रम के तहत देवकली मन्दिर के समीप स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पहुंचे । यहां पर उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी आशुतोष कुमार , सीओ सिटी सुरेंद्र व अन्य अधिकारियो के साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों की समस्याओं को लेकर बैठक की। इस दौरान उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि यदि किसी दबंग व्यक्ति द्वारा अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के किसी भी व्यक्ति का शोषण किया जा रहा है तो तत्काल पुलिस के संज्ञान में लाकर ऐसे दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जिससे कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। साथ ही कहा कि वह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को विशेष रूप से शामिल करें। इस दौरान उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे और उपाध्यक्ष व सदस्य आदि द्वारा प्रदेश में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुनकर कार्यवाही की जा रही है। आयोग का उददेश्य है कि यदि किसी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति के साथ अन्याय अथवा शोषण हो रहा है तो उस व्यक्ति को पूरा न्याय दिलाया जाये और शोषण5 करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। जिससे कि पूरे प्रदेश में यह सन्देश जाये कि अत इस तरह की धटनाये बिल्कुल बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि यदि किसी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति के साथ कोई आपराधिक धटना, अन्याय, शोषण आदि होता है तो तत्काल मेरे संज्ञान में लाया जाये जांचकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान आयोग के सदस्य केके राज भी मौजूद रहें।