फफूंद(औरैया)1 अक्टूबर।गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का जिला स्तरीय सम्मेलन शुक्रवार को फफूंद कस्बा में स्थित पोरवाल गेस्ट हाउस में सम्पन हुआ। जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज को राजनीतिक में अपनी भागीदारी चाहिए।
शुक्रवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 सुमंत गुप्ता ने कहा कि वैश्य परिवार का एक पुत्र मनीष गुप्ता की निर्मम हत्या कर दी गई। जिसको लेकर मनीष गुप्ता के हत्यारों को फाँसी की सजा मिलनी चाहिए। वैश्य समाज पैसा भी देता है और टैक्स भी। लेकिन उसे राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल पाती है। लेकिन 2022 के चुनावों में ऐसा नहीं होगा। कोई भी राजनीतिक दल वैश्य समाज को लेकर गलतफहमी में न रहे। इस भागीदारी के लिए विशाल वैश्य राजनैतिक अधिकार यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। यह यात्रा 5 दिसंबर 2021 को मैनपुरी से प्रारंभ होगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज राजनीतिक भागीदारी के लिए प्रमुख समाज है। जो भी राजनीतिक दल वैश्यों से अपने को दूर करेगा उस दल को उसका खामियाजा उठाना पड़ेगा। प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा कि राजनीतिक भागीदारी के लिए वैश्य एकता परिषद आवाज बुलंद करने का कार्य करेगा। यदि हमारा वोट लेने के वाद हमको कोई भूलेगा तो उसको हम लोग वोट की चोट से जबाब देगे। प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश भारतीय ने कहा कि हमारा समाज हर जगह अग्रणीय् भुमका निभाता है लेकिन जब हमारे समाज मे के किसी ब्यक्ति के ऊपर कोई परेशानी आती है तो कोई भी सुनने के लिए नजर नही आता है। हम लोगो को एक होने के जरूरत है। इस मौके पर वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र पोरवाल,उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल,दिबियापुर चेयरमैन अरविंद पोरवाल, अछल्दा चेयरमैन राजू पोरवाल, अजीतमल चेयरमैन रानी पोरवाल, रेनू गुप्ता, गीता गुप्ता साधना पोरवाल ,राकेश भारतीय,सुदेश पोरवाल,सोनी गुप्ता,विनोद प्रकाश पोरवाल,सुरेश चंद्र गुप्ता,पम्मी गुप्ता,विष्णु गुप्ता,कल्लु गुप्ता,गौरव गुप्ता,अनिल गुप्ता आदि सैकड़ों ,वैश्य भामाशाह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेम कुमार गुप्ता ने किया।