जनहित के कार्यो को तेजी के साथ पूर्ण किया जाये।

किसी भी समस्या के लिए आवेदक को बार बार चक्कर न लगाने पड़े।

गौ आश्रय स्थलों में छायादार पेड़ लगाए जाएं।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का शीघ्र आंकलन कराये।

क्षेत्रों में और अधिक उद्योगों की स्थापना हो जिससे अधिकाधिक रोजगार मिल सके।

औरैया 2 सितंबर । राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण, जंतु, उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ० प्र० शासन डॉ अरुण कुमार ने जनपद के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए कहा कि जो जनहित के कार्य किए जा रहे हैं उनको तेजी के साथ गुणवत्तापरक पूर्ण कराए जाएं।जिससे उनका लाभ जरूरतमंदों को मिल सकें। उन्होंने कहा कि पशुओं में यदि नए रोग (लम्पी) के लक्षण दृष्टिगत हो तो तत्काल उनको आइसोलेट किया जाये। इस पर विशेष सतर्कता रखी जाए। जिससे रोग को बढ़ने से रोका जा सके। गो संरक्षण केंद्रों के रखरखाव पर पैनी नजर रखी जाए ताकि कोई पशु किसी बीमारी से पीड़ित न होने पाए। उन्होंने गौ संरक्षण केंद्र में खडंजा तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ साफ सफाई आदि को भी बनाएं रखने को कहा। गोवंश को चारा आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे, जिससे कोई पशु भूखा न रहने पाए। राज्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जहां बार-बार बाढ़ का खतरा रहता है और ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे ग्रामों को ऊपरी स्थालों पर स्थापित किया जाए। इसके लिए समय से आवासों की समुचित व्यवस्था करा दी जाए। जिससे निचले स्थानों पर रहने वालों को बार-बार परेशान न होना पड़े।
उक्त के पूर्व जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने जनपद में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ जनपद में आई बाढ़ से प्रभावितों के लिए किए गए राहत कार्यों से विस्तार पूर्वक अवगत कराते हुए कहा कि जनपद शासन की मंशानुरूप जनहित कार्यों को तेजी से कराया जा रहा है। इसके लिए सभी संबंधितों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण, स्कूल चलो अभियान, गोल्डन कार्ड, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, अमृत सरोवर का कार्य, टेबलेट वितरण, मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, हर घर नल से जल, महिला सहायता समूह, पुष्टाहार वितरण, विद्युत आपूर्ति, उद्यान विभाग से संबंधित योजनाओं, मत्स्य पालन योजना, पेंशन योजनाओं से हो रहे लाभान्वितों के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि जो पात्र लाभार्थी किसी योजना से लाभान्वित होने से वंचित रह गए हैं उनको पुनः सर्वे कराया जा रहा है और प्रक्रिया पूर्ण होते ही पात्रों के अनुरूप उन्हीं को लाभान्वित कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ के दौरान बाढ प्रभावितों को माननीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राहत सामग्री का वितरण कराया गया तथा स्वास्थ्य विभाग एवं पशु चिकित्सा की टीमों द्वारा प्रभावित ग्रामों में रहकर कार्य किया गया। बचाव के लिए एनडीआरएफ तथा पीएसी की टीम भी तैनात रहे। जिनके द्वारा समय रहते पानी में फंसे लोगों को निकाला गया। जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कानून व्यवस्था के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस लगातार भ्रमणशील रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है और कहीं से भी किसी प्रकार की कोई शांति भंग की संभावना/सूचना होती है तो तत्काल कार्रवाई की जाती है।
जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि आपके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के साथ-साथ शासन की मंशानुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं का यथासंभव लाभ पात्रों को दिलाया जाएगा और प्राप्त होने वाली शिकायतों को ससमय गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाएगा।
उक्त पश्चात माननीय राज्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत पांच लाभार्थियों को लैपटॉप, प्रधानमंत्री आवास योजना/ मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पांच-पांच लाभार्थियों को चाबी , पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत पांच लाभार्थियों को सर्टिफिकेट, स्मार्टफोन टैबलेट के तहत पांच लाभार्थियों को टैबलेट सहित 25 लाभार्थियों को वितरण किए गए। राज्य मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, डिप्टी कलेक्टर रमेश यादव, समस्त एसडीएम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *