औरैया 2 सितंबर ।जनपद के अंतर्गत लोगों को प्राप्त होने वाली सुविधाओं के मद्देनजर डॉ0 अरुण कुमार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण, जंतु, उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ० प्र० शासन द्वारा चिचोली स्थित सौ शैय्या अस्पताल, ग्राम रुदौली में रोपित किए गए पौधे, तुर्कीपुर स्थित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय, जैतापुर गौशाला, बनारसीदास मलिन बस्ती तथा दिबियापुर निर्माणाधीन बस स्टैंड का निरीक्षण किया।
राज्यमंत्री श्री अरुण कुमार प्रातः 10:00 बजे दिबियापुर स्थित आशियाना अतिथि गृह गेल में पहुंचे। वहां पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों तथा भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कीइसके पश्चात निरीक्षण हेतु सर्वप्रथम चिचोली स्थित सौ शैय्या जिला चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना और साथ ही अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों से मरीजों को इलाज के दौरान दी जाने वाली सुविधाएं जैसे- दवा, ऑक्सीजन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज को जल्द से जल्द पूर्ण निर्मित करने का निर्देश दिया। जिसमें उन्हें इंजीनियर द्वारा अवगत कराया गया कि मार्च 2023 तक पूर्ण निर्माण कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के कारण कई लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती है, जिससे लोग कानपुर आदि शहरों में जाकर इलाज करवाते हैं। इस पर मा० राज्यमंत्री जी ने आश्वस्त कराया कि जल्द ही यहां के लिए और चिकित्सकों को भेजा जाएगा तथा अस्पताल में इंप्रूवमेंट के लिए जो भी आवश्यक कार्यवाही करनी पड़े वह तत्काल अवगत कराई जाए, जिससे लोगों को कानपुर जैसे शहरों के लिए न भागना पड़े।
इसके पश्चात राज्य मंत्री ने ग्राम रुदौली पहुंचकर वहां पर रोपित किए गए पौधे/वृक्षों को देखा तथा उनकी सुरक्षा, देखरेख, पानी आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की। न्याय पंचायत रुदौली में समूह की महिलाओं तथा ग्रामीणों से बातचीत के दौरान मा० राज्य मंत्री जी ने सरकारी योजनाओं के द्वारा दिये जाने वाले लाभ के विषय में जाना तथा योजनाओं से कोई भी वंचित न रहे इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। तत्पश्चात मा० राज्यमंत्री तुर्कीपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय पहुंचे तथा वहां पर साफ-सफाई, शौचालय और वृक्षारोपण को देखा। विद्यालय में चल रही पढ़ाई को देखते हुए उन्होंने वहां कुछ विद्यार्थियों से बातचीत भी की, साथ ही अध्यापकों को उच्च शिक्षा तथा सामान्य ज्ञान की जानकारी भी बच्चों को दिये जाने के लिए कहा। विद्यालय में प्रोजेक्टर द्वारा बच्चों को दी जा रही शिक्षा को देखकर माननीय राज्यमंत्री ने बच्चों को अच्छे से पढ़ने तथा अपने गुरुओं का आदर व सम्मान करने की बात कही।
मा० राज्य मंत्री जी ने जैतापुर गौशाला पहुंचकर वहां पर गोवंशों को हरा चारा, पानी, छाया आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि गौशाला में पक्का खड़ंजा बनवाया जाए तथा छायादार वृक्षों को लगाया जाए। जिससे कि गौशाला में आने वाले पशुओं को आराम करने हेतु छाया प्राप्त हो। उन्होंने गौशाला में एक गाय का पूजन किया तथा आटे की लोई भी खिलाई। तत्पश्चात माननीय राज्य मंत्री जी बनारसीदास स्थित मलिन बस्ती में पहुंचे तथा वहां के बाशिंदों से बिजली,पानी, गैस सिलेंडर तथा घरों में शौचालय जैसी सुविधाओं के विषय पर बात की। जगह जगह खुली पड़ी नालियों को देखकर उन्होंने जल्द से जल्द उनके ऊपर पट्टियों द्वारा बंद करवाए जाने का संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने दिबियापुर निर्माणाधीन बस स्टैंड का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने सड़क की स्थिति को देखकर पीडब्ल्यूडी अधिकारी को आदेश दिया कि जल्द से जल्द सड़क को गड्ढा मुक्त करा कर सही व उच्च क्वालिटी में बनाया जाए। बस स्टैंड को जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी अब्दुल बासित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।