औरैया 3 अप्रैल ।जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत रिटर्निंग अधिकारियों /सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा निर्वाचन संबंधी कार्यों के प्रभारी अधिकारियों की कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित बैठक में निर्देशित किया कि निर्वाचन ड्यूटी को संवेदनशील होकर पारदर्शिता के साथ अंजाम दें, ताकि आपके ऊपर किसी को भेदभाव करने का आरोप लगाने का अवसर न मिलें। उन्होंने कहा कि यह कार्य बहुत ही जिम्मेदारी पूर्ण है इसलिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का बारीकी से अध्ययन कर लें और उसी के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य पूर्ण करने के लिए किसी प्रकार की शंका के साथ कार्य न करें यदि किसी प्रकार की कोई शंका है तो उसका समाधान अवश्य कर लें ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाये। जिलाधिकारी ने जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों का टीम के साथ सघन भ्रमण कर मतदान केंद्रों/स्थलों की पूर्ण जानकारी कर ले और आधारभूत व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण कर लें। जिससे मतदान के समय किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाये। उन्होंने कहा कि आप अपने निर्धारित क्षेत्र के संबंध में जितनी अधिक जानकारी कर लेंगे मतदान उतनी ही आसानी से संपन्न कराने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि आप निष्पक्ष होने के साथ-साथ निष्पक्ष दिखेंगे तभी सामने वाला कोई भी आपके ऊपर दोष नहीं लगा सकेगा।
अपर जिलाधिकारी( वि० /रा०)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने बैठक के दौरान उपस्थित रिटर्निंग अधिकारियों/सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा मतदान कार्यों के प्रभारियों से कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग उ० प्र० द्वारा निर्गत दिशा निर्देश पुस्तिका का बारीकी से अध्ययन कर लें तथा उसमें दिये गये दिशा-निर्देशों यथा- निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी का प्रस्तावक, उम्र तथा नामांकन पत्र के साथ संलग्न पत्रों में अंकित की जाने वाली टिप्पणी/ अभ्युक्ति आदि का नामांकन पत्र जमा करने के दौरान विधिवत संज्ञान ले लें, जिससे किसी प्रकार की कोई त्रुटि आदि न होने पाये। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी से संबंधित कार्यों के संबंध में जानकारी करने तथा शिकायत आदि के लिए शिकायत प्रकोष्ठ का समय से गठन करते हुए उसमें कर्मियों की ड्यूटी निर्धारित किए जाने के साथ-साथ प्राप्त होने वाली शिकायतों का पंजिका में अंकन करने तथा उनके निस्तारण आदि की नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार,उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार,उप जिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर, परियोजना निदेशक हरेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *