औरैया 11 अप्रैल। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए कि चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों को पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें
। बैठक के दौरान जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त मतदान केंद्रों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने तत्काल कंट्रोल रूम को सक्रिय कर चुनाव से संबंधित आने वाली। शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अति संवेदनशील/ संवेदनशील बूथों पर मानकों के अनुसार सुरक्षाबलों की तैनाती करने के निर्देश दिए। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व में चयनित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर सारी तैयारियों पूर्ण की जाए, साथ ही संबंधित क्षेत्रों के विवादित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका /नगर पंचायत को निर्देश दिए कि सभी मतदान केंद्रों पर साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और मतदान केंद्रों के आसपास अतिक्रमण हो तो उसे तत्काल हटवाया जाये। उन्होंने ने कहा कि शस्त्र लाइसेंस को जमा कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों को भी चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का गहनता से अध्ययन कर चुनाव हेतु तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु उच्च अधिकारियों से संपर्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षों को उप जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार, उप जिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।