औरैया 10 जुलाई ।जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी बाल गोविन्द तिवारी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग लखनऊ द्वारा दोना-पत्तल मेकिंग मशीनों का वर्ष 2023-24 में शीघ्र वितरण किए जाने हेतु जनपद में दोना-पत्तल बनाने वाले कारीगरों/परंपरागत स्वरोजगार में रुचि रखने वाले इच्छुक कारीगरों को मशीनें वितरित की जानी है। उक्त प्रस्तावित योजना में आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए जाते हैं। शासन द्वारा गठित कमेटी के चयनोपरांत सूची मुख्यालय प्रेषित की जाएगी। इच्छुक लाभार्थी आवेदन फार्म कार्यालय से प्राप्त कर 25 जुलाई, 2023 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, इंदिरा नगर, नीलकंठ हाउस, दिबियापुर औरैया में जमा कर सकते हैं।
मिट्टी के बर्तन बनाने वालों की प्रदेश सरकार करेगी मदद
औरैया 10 जुलाई ।जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी बाल गोविन्द तिवारी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना से जुड़े हस्तशिल्प कामगारों को अधिकाधिक स्वरोजगार से जोड़ने हेतु शासन द्वारा वर्ष 2023-24 के 25 टूल किट्स वितरण का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है। इच्छुक लाभार्थी माटीकला से जुड़े हस्तशिल्प कारीगरों को 20 जुलाई, 2023 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, इंदिरा नगर, नीलकंठ हाउस, दिबियापुर, औरैया से संपर्क कर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।