औरैया 12 जुलाई ।उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा 18 से 30 वर्ष के युवा रचनाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कहानी/ कविता/ निबंध प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित हैं। कहानी/ कविता/ निबंध तीन प्रतियों में कंप्यूटर टाइप ए4 आकार में भेजनी होगी। कहानी अधिकतम 2500 शब्द, कविता अधिकतम 500 शब्द (एक ओर टंकित) हो। निबंध *’प्रकृति और हम’* विषय पर केंद्रित होगा, जो अधिकतम 2500 शब्द का (एक ओर टंकित) हो। कहानी/ कविता भारतीय सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों पर केंद्रित होना चाहिए। कहानी/ कविता/ निबंध पर शीर्षक के अतिरिक्त लेखक का नाम व पता अंकित नहीं होना चाहिए। अलग पृष्ठ पर कहानी/ कविता/ निबंध के शीर्षक के साथ प्रतिभागी का नाम, पता, दूरभाष संख्या सहित हाई स्कूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। पूर्व में पुरस्कृत रचनाकार की प्रविष्टि उसी विधा में स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2023 है। प्रविष्टियां *निदेशक, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन हिंदी भवन, 6- महात्मा गांधी मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ- 226001* के पते पर भेजी जाएगी। प्रविष्टि के लिफाफे पर कहानी/कविता/निबंध प्रतियोगिता लिखना अनिवार्य है। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के युवा रचनाकारों के लिए है।
प्रतियोगिता जीतने पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को क्रमश: रुपए 7000, 5000 व 4000 पुरस्कार दिया जाएगा तथा दो प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार के रुप में 2000 रुपए दिए जाएंगे।
औरैया 12 जुलाई । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 09 लोगों को जिला बदर करने का फरमान जारी किया है। जिसमें जिला बदर किये गये अपराधियों में बलराम उर्फ कल्लू पुत्र मेहरबान सिंह निवासी नेविलगंज थाना अछल्दा, रानू पाण्डेय पुत्र राम जी पाण्डेय निवासी मोहल्ला बनारसीदास थाना कोतवाली औरैया, प्रान्शु चौबे पुत्र प्रमोद चौबे निवासी मोहल्ला बनारसीदास थाना कोतवाली औरैया, माधव तोमर पुत्र सत्येंद्र सिंह निवासी समरथपुर थाना कोतवाली औरैया, हसीभ पुत्र सहीद निवासी कस्बा खानपुर थाना कोतवाली औरैया, अयूब उर्फ याकूब पुत्र नूरमोहम्मद निवासी कस्बा खानपुर थाना कोतवाली औरैया, सत्येंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी जोरन पुर्वा थाना दिबियापुर, शनी ठाकुर उर्फ प्रदीप पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी गोविंद नगर थाना कोतवाली औरैया, कुंदन उर्फ अनुराग पुत्र छोटेलाल निवासी श्याम नगर अटसू थाना अजीतमल को गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिला बदर करने का फरमान जारी किया है। इन सभी अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हैं। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने एवं जनपद की सीमा में 06 माह तक प्रवेश न करने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
औरैया 12 जुलाई।सहायक आयुक्त उद्योग शरद चौधरी ने अवगत कराया है कि ओडीओ पी ,टूल किट योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, अनुसूचित जाति – अनुसूचित जनजाति( सबप्लान- ट्राइबल सबप्लान) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग योजनाओं के संबंधित प्रशिक्षण योजना संचालित है ।उक्त योजनाओं के आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जा रहे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन WWW.diupmsme.upsde.gov.in बेवसाइट पर दिनांक 25 जुलाई 2023 तक कर सकते हैं। योजनाओं की अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र निकट, लखन वाटिका गेस्ट हाउस औरैया में संपर्क किया जा सकता है या कार्यालय फोन नंबर 056 83- 297177 भी संपर्क कर सकते हैं।
औरैया 12 जुलाई ।सहायक आयुक्त उद्योग शरद चौधरी ने अवगत कराया है कि एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद हेतु चिन्हित उत्पाद (देशी घी/ दुग्ध उत्पाद )के समग्र विकास हेतु विभिन्न विधाओं में कार्यरत अथवा कार्य करने की इच्छुक/ शिक्षित बेरोजगार व्यक्तियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही प्राप्त किए जाएंगे। योजना के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में संपर्क करें या कार्यालय फोन नंबर 05 683- 297177 पर संपर्क करें
औरैया 12 जुलाई । जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम प्रकाश यादव ने कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा वर्ष 2023 में सम्मिलित होने वाले समस्त छात्र/छात्राओं को अवगत कराया है कि जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा वर्ष 2023 का आयोजन 22 जुलाई 2023 को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र तिलक इंटर कॉलेज औरैया में किया जाएगा, साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई 2023 व 26 जुलाई 2023 को होना सुनिश्चित है।
औरैया 12 जुलाई ।जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम प्रकाश यादव ने अवगत कराया है कि हाई स्कूल इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए प्रोजेक्ट आधारित प्रयोगात्मक परीक्षा/आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा तथा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले अर्ह परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं तिथि 25 जुलाई व 26 जुलाई 2023 हेतु निर्धारित परीक्षा केंद्र तिलक इंटर कॉलेज औरैया को निर्धारित किया जाता है।
औरैया 12 जुलाई । जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ इन्द्रा सिंह ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद स्तर/ विकासखंड स्तर/ नगर निकाय स्तर पर विवाह कार्यक्रम के आयोजन व्यवस्था आपूर्ति एवं कन्या को उपहार स्वरूप दी जाने वाली वस्तुओं की आपूर्ति हेतु इच्छुक फार्मो के जेम पोर्टल पर विवाह कार्यक्रम के आयोजन एवं व्यवस्था आपूर्ति हेतु निविदाएं 25 जुलाई 2023 अपराह्न 2:00 बजे तक आमंत्रित की जाती हैं। दिनांक 25 जुलाई 2023 को सायं 3:00 कार्यालय कार्य दिवस में टेक्निकल बिड जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय में खोली जाएगी। निविदा से संबंधित नियम व शर्तें जेम पोर्टल पर उपलब्ध हैं।