स्टुडेन्ट पुलिस कैडेट कार्यक्रम-

उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के छात्र/छात्राओं को ड्रग्स एब्यूज, सेक्सुअल वायलेन्स तथा अन्य गंभीर अपराध एवं बुराइयों के बारे में युवाओं को जागरूक करने हेतु स्टुडेन्ट पुलिस कैडेट कार्यक्रम समस्त जनपदों में पुलिस व शिक्षा विभाग से सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली बुराइयों से युवाओं को लड़ने के लिये कानूनी शिक्षा के साथ जागरूक कर तैयार किया जाना है। जिस क्रम में आज  जनपद औरैया पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थानान्तर्गत चयनित कुल 17 विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित विषयों पर किया गया। आज का मुख्य विषय सामाजिक कुरीतियां ( दहेज, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, अस्पृश्यता, मानव तस्करी, बाल मजदूरी, बाल यौन उत्पीङन, सेक्स ट्रैड, अंग प्रत्यर्पण /तस्करी, मादक पदार्थो की तस्करी आदि ) तथा समाज पर उनका प्रभाव , इन सामाजिक कुरीतियो को दूर करने में पुलिस की भूमिका, इन सामाजिक कुरीतियो को दूर करने में नागरिको का दायित्व /सहयोग । इस समाजिक कुरीतियो को दूर करने हेतु उठाये गये प्रमुख वैधानिक तथा प्रशासनिक कदम आदि के बारे में गठित टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया साथ ही उन्हें पुलिस विभाग द्वारा जारी किये गये विभिन्न हेल्पलाइन नं0(1090,112,1098, यूपी फायर सर्विस 101 आदि) से अवगत कराया गया एवं अन्य माध्यमों से बच्चों का मनोरंजन कराते हुए उन्हे गहनता पूर्वक आज के पाठ को समझाया गया।

मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान-

पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के निर्देशानुसार थानों की एन्टी रोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों व स्कूल/कालेजों के आस-पास चेकिंग की गई। इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़को /शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालेजों में महिला/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध मे साइबर अपराधों से बचने व सोशल मीडिया का प्रयोग करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा छात्राओं को सशक्त व स्वावलंबन बनने व सशक्त करने हेतु महिला हेल्पलाइन नं0-1090,181,112, महिला अपराध की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया गया तथा अपील की गई की ।

 

 

 

वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार थाना अयाना-

उ0नि0 श्री उपेन्द्र कुमार मय हमराह थाना अयाना पुलिस द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान वारंटी अभियुक्त सुवेन्द्र सिंह पुत्र राजाराम निवासी अयाना थाना अयाना जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त मु0न0 237/20 धारा 323/326 भादवि0 संबंधित थाना अयाना जनपद औरैया में वारंटी था।

 

 

वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना कोतवाली औरैया-

उ0नि0 श्री विनोद कुमार सचान मय हमराह थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त मनीष पुत्र नफीशुल निवासी तालेपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त मु0अ0सं0 650/23 धारा 147/148/323/504/506/354/452 भादवि0 व 7/8 पॉक्सो एक्ट में वाछित था ।

वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार थाना कोतवाली औरैया-

उ0नि0 श्रीमती सोनी रावत मय हमराह थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान वारंटी अभियुक्त गोपाल पुत्र जय विजय सिंह निवासी ग्राम भगौतीपुर सरैया थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त मु0अ0सं0 448/2000 धारा 323/325/504 भादवि0 संबंधित थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया में वारंटी था।

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 CRPC के तहत 13 व्यक्तियों का चालान किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *