तहसील दिवस अजीतमल –
सदर तहसील दिवस में जिलाधिकारी औरैया श्रीमती नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक श्रीमती चारू निगम की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने जनता की समस्याओं व शिकायतों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए समय सीमा के अंतर्गत उसका गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी अजीतमल व परियोजना अधिकारी, पंचायतीराज अधिकारी सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बाल अपचारी गिरफ्तार थाना अजीतमल-
उ0नि0 श्री मूलेन्द्र सिंह थाना अजीतमल जनपद औरैया पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान बालअपचारी अभियुक्त अनुज कुमार उर्फ संजीव पुत्र धर्मपाल निवासी भीखेपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। बालअपचारी संबंधित मु0अ0सं0 305/23 धारा 363/366/376/342/328/ 323 भादवि0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित था ।
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना बेला- उ0नि0 श्री उदय प्रकाश मय हमराह थाना बेला पुलिस टीम द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र रामचंद्र जोशी निवासी पृथ्वीपुर थाना बेला जनपद औरैया को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त मु0अ0सं0 123/23 धारा 354/504/506 भा0द0वि0 व 7/8 पॉक्सो एक्ट में वांछित था ।
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना बिधूना- निरीक्षक श्रीकेश भारती मय हमराह थाना बिधूना पुलिस टीम द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त परम लाल पुत्र मिडई लाल निवासी पुर्वा पीताराम थाना बिधूना जनपद औरैया को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त मु0अ0सं0 281/23 धारा 376 भा0द0वि0 व ¾ (2) पॉक्सो एक्ट में वांछित था।
अभियुक्त गिरफ्तार थाना एरवाकटरा- थाना एरवाकटरा पुलिस द्वारा जनता के सहयोग से अभियुक्त टीटू पुत्र रामसेवक निवासी रघुनाथपुर थाना एरवाकटरा जनपद औरैया को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त मु0अ0सं0 121/23 धारा 354 भा0द0वि0 में वांछित था।
थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया पुलिस द्वारा चोरी/टप्पेबाजी के मुकदमे से सम्वन्धित 04 नफर अभियुक्तगण को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया ।
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर श्री महेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी कोतवाली औरैया श्री पंकज मिश्रा के कुशल नेतृत्व में मुखविर की सूचना पर उ0नि0 तन्मय चौधरी व उ0नि0 नरेंद्र कुमार मय हमराह पुलिस बल थाना कोतवाली औरैया द्वारा मु0अ0स0 554/23 धारा 379/420 भा0द0वि0 व मु0अ0स0 350 /23 धारा 379/41 में वाछिंत/प्रकाश में आये अभि0गण 1. बब्बू पुत्र सुल्तान निवासी नई बस्ती मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरैया 2. बसीर पुत्र मोहम्मद जमील निवासी नई बस्ती मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरैया 3.उत्तम पाल पुत्र अरुण पाल निवासी पलाशदागा थाना बांकुरा जिला कोलकाता पश्चिम बंगाल 4. तपस पाल पुत्र कंधर्व पाल निवासी पलाशदागा थाना बांकुरा जिला कोलकाता पश्चिम बंगाल को मय माल 1 जोड़ी बाला पीली धातु व ₹3000 नगद के साथ अयाना रोड मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया ।
विवरण अभियुक्तगण-
1. बब्बू पुत्र सुल्तान निवासी नई बस्ती मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरैया
2. बसीर पुत्र मोहम्मद जमील निवासी नई बस्ती मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरैया
3.उत्तम पाल पुत्र अरुण पाल निवासी पलाशदागा थाना बांकुरा जिला कोलकाता पश्चिम बंगाल
4. तपस पाल पुत्र कंधर्व पाल निवासी पलाशदागा थाना बांकुरा जिला कोलकाता पश्चिम बंगाल
बरामदगी – 1 जोड़ी बाला पीली धातु व ₹3000 नगद
गिरफ्तार करने वाली टीम थाना कोतवाली औरैया-
उ0नि0 तन्मय चौधरी, उ0नि0 नरेंद्र कुमार, कां0 ओंकार, कां0 प्रमोद कुमार, कां0 प्रभात यादव, कां0 ओम नारायण
मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो अभियान–
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के निर्देशानुसार थानों की एन्टी रोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों व स्कूल/कालेजों के आस-पास चेकिंग की गई। इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़को /शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कालेजों में महिला/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध मे साइबर अपराधों से बचने व सोशल मीडिया का प्रयोग करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा छात्राओं को सशक्त व स्वावलंबन बनने व सशक्त करने हेतु महिला हेल्पलाइन नं0-1090,181,112, महिला अपराध की जानकारी देकर तथा उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया गया तथा अपील की गई की ।
जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 CRPC के तहत 13 व्यक्तियों का चालान किया।