औरैया 15 जुलाई । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने अजीतमल तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों की समीक्षा अपने स्तर से करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण लिखित पत्र के साथ शिकायतकर्ता को सूचना दी जाए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस पर फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण प्रथमिकता के आधार पर की जाए और एक ही शिकायत के लिए बार-बार तहसील दिवस में शिकायतकर्ता को चक्कर न लगाना पड़े इस आधार पर शिकायतों को निस्तारित किया जाए।
जनपद के अजीतमल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर आए 116 फरियादियों में से 10 फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शिकायतों में सबसे अधिक जमीन कब्जा, विद्युत बिल समस्या आदि प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता श्रवण कुमार अग्रवाल पुत्र आदित्य कुमार अग्रवाल निवासी आर्य नगर, अजीतमल ने अपने प्रार्थना पत्र में जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्रार्थी की कृषि भूमि मुरदना में गाटा संख्या 11 है, जिसके खेत के उत्तर दिशा में गाटा संख्या 10 पर कुछ दबंगों द्वारा प्लाटिंग कार्य किया जा रहा है, दबंगों ने गाटा संख्या 10 में सरकारी चक मार्ग पर कब्जा कर रास्ता बंद कर दिया है जो कि प्रार्थी के खेत तक जाता है, दबंगों द्वारा आए दिन प्रार्थी को धमकाया/डराया जाता है, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी अजीतमल को निर्देशित किया कि स्थलीय जांच कर चक मार्ग पर यदि अवैध अतिक्रमण किया गया है तो तत्काल हटाया जाए तथा संबंधितों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये। प्रार्थनी विमला पुत्री चेतराम निवासी लुहारी अजीतमल ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह बहुत ही गरीब विकलांग महिला है तथा किसी भी प्रकार का कार्य करने में असमर्थ है उसे एक ट्राई साइकिल दिलाए जाने की कृपा की जाए, जिलाधिकारी ने जिला विकलांग कल्याण अधिकारी को तत्काल कार्यवाही कर ट्राई साइकिल दिए जाने के लिए निर्देशित किया। प्रार्थी प्रदीप सिंह उर्फ गुड्डू यादव ग्राम प्रधान असेवटा ने प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि असेवटा ग्राम पंचायत में कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों द्वारा बताया गया है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रतिदिन अनुपस्थित रहते हैं तथा जिस दिन विद्यालय आते हैं अपने पिछले तथा वर्तमान हस्ताक्षर करते हैं जिसके चलते विद्यालय की सभी व्यवस्थाएं प्रभावित होती हैं, विद्यालय में मध्यान्ह भोजन नहीं बनता है तथा विद्यालय निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से खुलता तथा जल्दी बंद हो जाता है जिसकी सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी, औरैया/एडी बेसिक, कानपुर को लिखित व मौखिक भेजी गयी थी परंतु अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी है जिसका जिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करें तथा अवगत भी कराएं जिससे कि आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाये।
जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनको संज्ञान में लेकर मौके पर जाकर मामले को देखें और नियमानुसार कार्यवाही कर समयबद्धता के साथ निस्तारण कराये।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी अजीतमल संध्या शर्मा, तहसीलदार हरिश्चन्द्र सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।