औरैया 15 जुलाई । सांसद रामशंकर कठेरिया ने सदर तहसील सभागार में जन चौपाल व अधिकारियों के साथ जनसुनवाई की। उन्होंने इस अवसर पर समस्या लेकर आए आमजन को सुना और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायत आवेदनों का निस्तारण समयबद्धता के साथ गुणवत्ता पूर्वक करें, जिससे शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत के लिए बार-बार परेशान न होना पड़े।
सांसद महोदय ने तहसील सभागार में बिजली, पेयजल, भूमि अधिग्रहण, कब्जा, आपसी विवाद आदि शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है उनका स्थलीय निरीक्षण करते हुए नियमानुसार कार्रवाई कर निस्तारित किया जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के संबंध में सांसद जी ने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में बाढ़ क्षेत्रों में सभी तैयारियों के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है, जिससे कि वहां समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं और हर संभव मदद के लिए पूर्ण तैयारी रखी जाए तथा समय-समय पर अधिकारियों द्वारा बाढ़ क्षेत्र इलाकों का निरीक्षण भी किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस एमपी सिंह, ब्लाक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडे, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका राम आसरे कमल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, तहसीलदार रणवीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व क्षेत्र से आए नागरिक आदि उपस्थित रहे।