इटावा22 जुलाई।उन्होंनेत्तर प्रदेश सरकार द्वारा २२ जुलाई को संचालित *बृहद बृक्षारोपण अभियान* की श्रृंखला में इटावा जनपद के सामाजिक वानिकी विभाग के *प्रभागीय निदेशक श्री बृजेश कान्त शुक्ला एवं जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव* के आवाहन पर लायन सफारी पार्क के सामने *नगर वन* में *वृहद बृक्षारोपण कार्य क्रम में सांसद राम शंकर कठेरिया, जिलाधिकारी एवं बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,, डॉ शिवराज सिंह यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन एवं जी जी आई सी इटावा की प्रधानाचार्या श्रीमती अन्जू श्री की गरिमा मय उपस्थित में*: *जायण्टस ग्रुप आफ दतावली, दतावली डायमंड, इटावा डायमंड इटावा प्लेटिनम, इटावा सहेली, एवं पिलुआ महावीर एवं साईं सिटी उदयपुरा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ साथ एन सी सी कैडिट्स ने विविध फलदार एवं छायादार पौधे रोपित कर सक्रिय योगदान किया*
फेडरेशन अध्तक्ष श्रीमती ऊषा यादव ने बताया कार्यक्रम में फेडरेशन आफीसर डॉ कैलाश यादव, डॉ उमेश यादव, श्रीमती रीता मेहरोत्रा,श्रीमती संगीता अग्रवाल, श्रीमती कृष्णा शर्मा, जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली की अध्यक्ष श्रीमती नीलम भदौरिया, प्रशासनिक निदेशक श्रीमती संगीता तिवारी, दतावली डायमंड की अध्यक्ष श्रीमती राखी मित्तल निवर्तमान अध्यक्ष मनीष सहाय, , इटावा डायमंड के अध्यक्ष वलराज गर्ग, इटावा प्लेटिनम के उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र, संयुक्त प्रशासनिक निदेशक मुकेश अग्रवाल, एवं मनोज अग्रवाल, इटावा सहेली की अध्यक्ष श्रीमती क्षमा दीक्षित, उर्वशी दीक्षित , वित्त निदेशक मीनाक्षी सक्सैना, पिलुआ महावीर की अध्यक्ष श्रीमती आस्था कुशवाहा प्रशासनिक निदेशक श्रीमती मीरा वर्मा एवं जी जी आई सी इटावा की एन सी सी कैडिट्स के सक्रिय सहयोग हेतु हार्दिक आभार ब्यक्त किया।