गुरु वह है जो अपना ज्ञान दूसरों को दे-राज्य मंत्री राकेश राठौर (गुरु)
औरैया 22 जुलाई।राज्य मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन राकेश राठौर ‘गुरू’ ने गेल गाँव ऑटोडोरियम में आयोजित निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक स्तरीय शिक्षक संकुलों की क्षमता संवर्धन हेतु एक दिवसीय जनपद स्तरीय संकुल शिक्षक कार्यशाला में पहुंचकर सभी शिक्षकों को कहा कि गुरु वह है जो अपना ज्ञान दूसरों को दे। उन्होंने कहा कि सरकार प्राथमिक शिक्षा के सुधार के लिए बहुत प्रयासरत है और इसका परिणाम अब दिख रहा है। सरकारी स्कूलों की दशा अब बहुत अच्छी है।
डायट प्राचार्य ने सभी अतिथियों का अभिववादन करते हुए कहा कि निपुण भारत अभियान हेतु सभी शिक्षकों को जमीनी तौर पर कार्य करना होगा। वहीं सभी शिक्षक संकुल 31 दिसम्बर 2023 तक अपने स्कूल के छात्रों को भाषा गणित की निर्धारित दक्षताओं को हासिल कराकर स्कूलों को निपुण बनाएं। बीईओ जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि निपुण लक्ष्य हेतु सभी शिक्षक मनोयोग से जुटकर कर्तव्यनिष्ठ हों जिससे उनके बच्चों का भविष्य स्वर्णिम हो सके। डिप्टी सीएमओ ने संचारी रोग अभियान एवं फाइलेरिया की जानकारी दी और अभियान में सभी शिक्षकों को सहयोग करने हेतु कहा। कार्यशाला में बीईओ अजय विक्रम सिंह, दाताराम, अवधेश सोनकर, उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा,पुष्पेंद्र कुमार जैन व शिव सिंह ने शिक्षक संकुलों को क्षमता संवर्धन के बारे में बताया। एसआरजी सुनील दत्त ने दीक्षा एप के प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एसआरजी अलका यादव ने निपुण विद्यालय को निपुण बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा की। एसआरजी सुभाष रंजन दुबे ने आदर्श शिक्षक संकुल बैठकों हेतु जानकारी दी।
इसके पश्चात जनपद के वृक्षारोपण जनआन्दोलन-2023 हेतु शासन से नामित मां.राज्य मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन श्री राकेश राठौर ‘गुरू’ ने सीआईएसएफ गेल, नगर पंचायत दिबियापुर में इन्द्रानगर, तहसील बिधूना में नन्दन वन तथा मुड़ियाई वन आदि स्थानों पर वृक्षारोपण भी किया।
कार्यक्रम में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा, डिप्टी सीएमओ शिशिर पुरी, डायट प्राचार्य जी.एस.राजपूत सभी बीईओ व एसआरजी और एआरपी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रीति त्रिपाठी ने किया।
विकासखंड कार्यालय के भंडारण की निष्प्रयोज्य सामानों की नीलामी दिनांक 24 जुलाई 2023 को सायं 2:00 बजे विकास खंड कार्यालय औरैया पर होगी।
औरैया 22- जुलाई ।खंड विकास अधिकारी औरैया ने अवगत कराया गया है कि विकासखंड कार्यालय के भंडारण की निष्प्रयोज्य सामानों की नीलामी दिनांक 24 जुलाई 2023 को सायं 2:00 बजे विकास खंड कार्यालय औरैया पर होगी। नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर नीलामी में भाग देने का कष्ट करें।
*निष्प्रयोज्य/ कंडम सामान – फोटो स्टेट मशीन, डीजल चलित जनरेटर*
अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में विकास खंड कार्यालय औरैया से संपर्क किया जा सकता है।
रोडवेज परिसर में नेत्र/ स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प लगा कर 45 चालक परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया
औरैया 22 जुलाई ।सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी( प्रवर्तन) अशोक कुमार ने अवगत कराया गया है कि मुख्य सचिव, उ० प्र० शासन के अनुपालन में दिनांक 17 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के अनुक्रम में आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रोडवेज परिसर में नेत्र/ स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प लगाया गया जिसमें रोडवेज के 45 चालक/ परिचालकों का नेत्र/ स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी( प्रशासन) अशोक कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज अपर्णा मीनाक्षी एवं समस्त रोडवेज चालक/ परिचालक तथा कर्मचारी सहित आम जनमानस उपस्थित रहे।
जनपद के नोडल अधिकारी (वृक्षारोपण) डाॅ बलकार सिंह सचिव, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग शासन/प्रबंध निदेशक उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) लखनऊ ने वृक्षारोपण किया
औरैया 22 जुलाई ।आज जनपद के सीआईएसएफ गेल, चिचौली 100शैय्या, खरका, पचदेवरा, जाजपुर, अजीतमल सबस्टेशन, खानपुर वनब्लाक एवं भाऊपुर में जनपद के नोडल अधिकारी (वृक्षारोपण) डाॅ बलकार सिंह सचिव, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग शासन/प्रबंध निदेशक उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) लखनऊ ने वृक्षारोपण किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत नोडल अधिकारी ने कहा कि आज यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम ब्रह्द स्तर पर पूरे जनपद में आयोजित किया जा रहा है । प्रदेश में 35 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य है जिसके तहत जनपद में 47 लाख 42 हजार 956 वृक्ष लगाने का लक्ष्य है । जिसमें आज 40 लाख 04 हजार 888, तथा 15 अगस्त को अवशेष 07 लाख 38 हजार 68 का वृक्षारोपण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद किसी भी स्थिति में वृक्षारोपण में पीछे नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं उसी प्रकार इनका भी ध्यान रखना और जब तक यह बड़ा न हो जाए तब तक यह नष्ट नहीं होना चाहिए । उन्होंने कहा आपने देखा होगा कि कोविड काल में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। उन्होंने कहा कि एक बृक्ष कितना ऑक्सीजन देता है यह आप सब को ज्ञात नहीं है। कहा कि भविष्य में ऑक्सीजन कम न हो इसलिए आप लोग अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और अपने आसपास के लोगों को भी इस पौध रोपण के इस महाअभियान में सम्मिलित होकर वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करें । वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला वनाधिकारी इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
28 जुलाई को औरैया नुमाइश के ठेके की होगी सार्वजनिक नीलामी
औरैया 22 जुलाई ।सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि Auraiya District Exhibition & fair trust Auraiya के अंतर्गत औरैया में समय-समय पर नुमाइश/ मेले आदि के आयोजन हेतु दुकानों, झूलों, एवं वाहन पार्किंग मोटरसाइकिल स्टैंड आदि की सार्वजनिक नीलामी आगामी वर्ष अर्थात ठेका स्वीकृति की तिथि से दिनांक 30 जून 2024 तक के लिए ठेका करने का निर्णय लिया गया है। उक्त सार्वजनिक नीलामी दिनांक 28 जुलाई 2023 को 12:00 बजे अपराहन कलेक्ट्रेट मुख्यालय ककोर भवन के मानस सभागार में करायी जाएगी इच्छुक व्यक्ति/ फर्म सार्वजनिक नीलामी में प्रतिभाग कर सकते हैं नीलामी की शर्तें कलेक्ट्रेट मुख्यालय ककोर से प्राप्त की जा सकती हैं।
औरैया 22 जुलाई । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बेला स्थित थाने पर आयोजित समाधान दिवस में आए समस्या संबंधी आवेदन पत्र के आवेदकों से आवेदन लेते हुए उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया और संबंधित हल्का इन्चार्ज को निर्देशित किया कि जो भी समस्या प्राप्त हुई है उसकी स्थलीय जांच करते हुए निर्धारित समय में नियमानुसार निस्तारण कराना सुनिश्चित करें और इस संबंध में पीड़ित को अवगत भी कराएं। उन्होंने कहा कि समस्या का निस्तारण स्थाई हो जिससे आवेदक को उसी समस्या के लिए बार-बार चक्कर न लगाना पड़े।
इस दौरान उक्त द्वय अधिकारियों द्वारा थाने का निरीक्षण करते हुए शस्त्रागार, बंदी ग्रह, कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण तथा गैंग चार्ट पंजिका, जी.डी., माल संपत्ति पंजिका का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि पंजिकाओं में नियमानुसार की जाने वाली कार्यवाही की टिप्पणी अवश्य अंकित की जाए ताकि अवसर आने पर उनको देखा जा सके। उन्होंने पंजिका व पत्रावलियां व्यवस्थित ढंग से रखने तथा थाना परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था बनाए रखने को भी निर्देश दिए।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में वृक्षारोपण किया और कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की बहुत बड़ी आवश्यकता है इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए जिससे पर्यावरण सही और संतुलित रह सके।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान दिबियापुर स्थित पुराना नहर पुल का भी निरीक्षण किया और उसके संबंध में अधिशासी अभियंता सिंचाई (नहर) से जानकारी आदि प्राप्त की और अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों (पुलिस) को निर्देश दिए कि पुल से किसी भी दशा में भारी वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं दी जाए यदि किसी के द्वारा कोई जबरदस्ती की जाती है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाए इसमें किसी भी स्तर पर अनियमितता/लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी, तहसीलदार, लेखपाल, अधिशासी अभियंता सिंचाई, संबंधित थानाध्यक्ष व शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।
सर्प दंश से वचाब हेतु जिलाप्रशासन ने दी ये सलाह
औरैया 22 जुलाई 2023- जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सर्पदंश की घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत उससे होने वाले नुकसान और बचाव हेतु एडवाइजरी जारी की गई है। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह ने एडवाइजरी के माध्यम से जनपद वासियों से अपील की है कि सर्पदंश से बचाव व उसके लक्षण के विषय में जानकारी प्राप्त कर स्वयं बचें एवं दूसरे को भी बचाने का कार्य करें तथा साथ ही एक दूसरे को जागरूक कर जनहानि की घटना को कम करने का प्रयास करें ।
*सर्प दंश की घटना होने पर तुरन्त क्या करें-*
– काटे गये जगह को साबुन व पानी से घोए
– काटे हुए अंग को हृदय के लेवल से नीचे रखें ?
– सर्पदंश वाले अंग को स्थिर (फिक्स) करें।
– घायल व्यक्ति को सांत्वना दे, घबराहट से हृदय गति तेज चलने से रक्त संचरण तेज हो जायेगा और जहर सारे शरीर में जल्द फैल जयेगा।
– तुरंत बड़े अस्पाताल ले जाए ।
– यदि जहरीले सर्प ने काटा है तो एंटी स्नैक वैनम का इजेक्शन डाक्टर से लगवाएं ।
*क्या न करें ।*
-बर्फ अथवा अन्य गर्म पदार्थ का इस्तेमाल काटे गये स्थान पर न करें।
-सर्प से प्रभावित व्यक्ति के कटे स्थान पर टुर्निकेट न बॉधे । इससे संबंधित अंग में रक्त प्रवाह पूरी तरह रूक –सकता है एवं संबंधित अंग की क्षति हो सकती है।
– काटे गये स्थल पर चीरा न लगाए । यह आगे नुकसान पहुचाता है।
-घायल को चलने से रोके ।
-शराब/नींद आने की कोई दवा नहीं दें ।
-मुंह से कटे हुये स्थान को न चुसे ।
-मंत्र या तांत्रिक के झांसे में न आये।
-भय एवं चिन्ता न करें सभी सॉप जहरीले नहीं होते है।
– सभी जहरीले सॉपों के पास हर समय पूरा जहर नही होता अगर पूरा जहर हो तो भी वो इसका लिथल डोज हमेशा प्रवेश नहीं करा पातें है।