औरैया25 जुलाई।पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा पुलिस मुख्यालय ककोर में आये हुए पीडित फरियादियों की समस्याओं को जनसुनवाई के दौरान विस्तारपूर्वक सुना गया तथा पीडितों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से न्यायोचित निस्तारण करने हेतु सर्व-सम्बन्धित अधि0/कर्म0गणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मिशन शक्ति (शक्ति दीदी) 10 दिवसीय अभियान जनपद औरैया-पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कल्याणकारी व सुरक्षा योजनाओं के जागरूकता अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के निर्देशन में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षार्थ जनपद में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड व थाने पर नियुक्त महिला बीट अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा थाना क्षेत्र के बीट/गांव स्कूल/कॉलेज में बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जनपद औरैया के विभिन्न थानों की एंटी रोमियो टीम व थाने में महिला बीट द्वारा अपने–अपने थाना क्षेत्र के स्कूलों/कॉलेज/ भीड-भाड़ वाले स्थानों में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महत्वपूर्ण कल्याणकारी व सुरक्षा योजनाओं मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, शक्ति दीदी अभियान के तहत हेल्प लाइन नंबर्स,112 पुलिस आपातकालीन सेवा,1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,1090 वीमेन पावर हेल्पलाइन,1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन,102 स्वास्थ सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा,1098 चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे में अवगत कराया गया तथा महिला संबंधी अपराध से पीडित महिलाओं की काउंसलिंग भी की गयी साथ ही आवश्यकतानुसार उपरोक्त नम्बरों को प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
वारंटी अभियुक्तगण गिरफ्तार थाना दिबियापुर-
दिबियापुर 25 जुलाई।उ0नि0 श्री राकेश मोहन मय हमराह थाना दिबियापुर पुलिस द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1.इन्दू कुमार पुत्र प्रेमनारायण 2. राकेश पुत्र प्रेमनारायण 3.कमलेश कुमार पुत्र प्रेमनारायण समस्त निवासीगण ग्राम गाजीपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्तगण मु0नं0 871/22 अ0सं0 447/11 धारा 498ए/323/504/506 भादवि0 थाना भरथना में वारंटी थे।
जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया-
औरैया 25जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 CRPC के तहत 16 व्यक्तियों का चालान किया।