औरैया 25 जुलाई । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं एमओयू की समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में खादी ग्रामोद्योग आयोग लखनऊ से कोई भी अधिकारी/प्रतिनिधि के उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने उद्योग बंधु की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद के प्रमुख उद्यम एक जनपद एक उत्पाद के तहत देशी घी/दुग्ध से संबंधित व्यवसाय के प्रचार प्रसार हेतु प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग/पेंटिंग कराई जाये, जिससे कि जनपद में दूसरे जनपद से आने वाले लोगों में इनकी जानकारी पहुंच सके और इसका व्यवसाय बढ़ सके। जनपद में व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी संबंधित अपने अपने विभाग से अधिक से अधिक एमओयू को धरातल पर लाये और जनपद में ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित किए जा सके। बैठक में खादी ग्रामोद्योग आयोग लखनऊ बोर्ड से किसी भी अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग अरविंद कुमार भास्कर को निर्देशित किया कि संबंधित के विरुद्ध हधोहस्ताक्षरी के द्वारा पत्र जारी करा कर उनके उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए जिससे कि अगली बैठक में उनका उपस्थित होना सुनिश्चित हो। उपायुक्त उद्योग द्वारा द्वारा मिनी औद्योगिक आस्थान बिधूना में 15 रिक्त भूखंड होने की जानकारी दी तो जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि रिक्त पड़े भूखंडों के आवंटन हेतु समाचार पत्रों में विज्ञापन/प्रेस विज्ञप्ति जारी कराये। जिलाधिकारी ने कहा की ओडीओपी एवं एमबाईएसबाई योजना में ऋण आवेदन को लक्ष्य के सापेक्ष शीघ्र पूर्ण करें तथा समय से पत्रावलीया निस्तारित की जाये। उन्होंने जिला अग्रणी प्रबंधक को निर्देशित किया कि पत्रावलियों के निस्तारण में समय की बर्बादी न की जाये तथा कारण सहित ही पत्रावलियों को निस्तारित किया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग अरविन्द कुमार भास्कर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।