परेड की सलामी व निरीक्षण

औरैया4अगस्त। पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन औरैया में परेड की सलामी ली गयी एवं परेड का निरीक्षण किया गया तथा परेड के दौरान आने वाले अधि0/कर्म0गणों को कमियों से अवगत कराते हुए उनमें सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया व सभी पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक किया गया, प्रतिसार निरीक्षक द्वारा परेड को स्वस्थ्य रहने हेतु दौड़ लगवायी गयी तथा अनुशासित रहने हेतु परेड को ड्रिल कराकर शस्त्राभ्यास कराया गया तथा डायल 112 की गाडियों की दंगा नियंत्रण उपकरणों की किट की चेकिंग की गई व रिस्पांस टाइम बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस कप्तान द्वारा मेस का निरीक्षण कर साफ-सफाई व खाने की गुणवत्ता को परखा गया। तत्पश्चात उन्होंने पुलिस लाइन में अर्दली रूम किया  जिसमें पुलिस लाइन मे हाजिरी रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया गया जो भी कमियां पाई गई संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगणो को जल्द से जल्द सुधार करने के निर्देश देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गयें। परेड/निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक औरैया समेत अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें ।

जनसुनवाई पुलिस मुख्यालय ककोर-

औरैया 4 अगस्त। पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा पुलिस मुख्यालय ककोर में आये हुए पीडित फरियादियों की समस्याओं को जनसुनवाई के दौरान विस्तारपूर्वक सुना गया तथा पीडितों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से न्यायोचित निस्तारण करने हेतु सर्व-सम्बन्धित अधि0/कर्म0गणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।

 

 

साइबर अपराधी के द्वारा पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर निकाले गये रु0 96,151 की धनराशि को 24 घण्टे के अन्दर पीड़ित के खाते में शतप्रतिशत वापस

औरैया4 अगस्त।जनपद औरैया में साइबर अपराधियों के द्वारा क्रेडिट कार्ड धारकों को क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले आकर्षक बीमा लाभ, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाने व क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट्स को रीडीम कर आकर्षक गिफ्ट देने आदि का लालच देकर धोखाधड़ी की जा रही है। जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा (नोडल साइबर सेल) के निर्देशन में साइबर सेल औरैया के द्वारा आम जनता को जागरूक करने हेतु कस्बा/गांव, व्यापारिक संगठनों, विद्यालय/कालेज आदि में साइबर अवरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है।

शिकायतकर्ता अंकुर पाठक पुत्र मूलचन्द्र पाठक निवासी गोविन्द नगर थाना कोतवाली औरैया द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे साथ दिनांक- 01.08.2023 को अज्ञात व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मेरे क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के नाम पर काल करके ओटीपी नम्बर पूंछ लिया और मेरे खाते से रु0 96,151 की धोखाधड़ी कल ली।
पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल औरैया को विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साइबर सेल औरैया द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई जिसके फलस्वरूप शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये रु0 96,151 शतप्रतिशत शिकायतकर्ता को 24 घण्टे के अन्दर वापस कराये गये, रूपये वापस मिल जाने पर शिकायतकर्ता अंकुर पाठक द्वारा पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम औरैया की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।
साइबर सेल टीम औरैया
1. श्री प्रवीन कुमार, प्रभारी साइबर सेल
2. मुख्य आरक्षी विजय कुमार, साइबर सेल, औरैया
3. मुख्य आरक्षी अनुराग मिश्रा, साइबर सेल, औरैया

नोट- किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे किसी प्रकार के लालच में न आयें, बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर – 1930 व साइबर सेल औरैया के मोबाइल नम्बर 7839864119 पर सम्पर्क करें।

मिशन शक्ति (शक्ति दीदी)10 दिवसीय अभियान जनपद

औरैया- पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश  के द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कल्याणकारी व सुरक्षा योजनाओं के जागरूकता अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के निर्देशन में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षार्थ जनपद में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड व थाने पर नियुक्त महिला बीट अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा थाना क्षेत्र के बीट/गांव स्कूल/कॉलेज में बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज जनपद औरैया के विभिन्न थानों की एंटी रोमियो टीम व थाने में महिला बीट द्वारा अपने–अपने थाना क्षेत्र के स्कूलों/कॉलेज/ भीड-भाड़ वाले स्थानों में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महत्वपूर्ण कल्याणकारी व सुरक्षा योजनाओं मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, शक्ति दीदी अभियान के तहत हेल्प लाइन नंबर्स,112 पुलिस आपातकालीन सेवा,1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,1090 वीमेन पावर हेल्पलाइन,1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन,102 स्वास्थ सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा,1098 चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे में अवगत कराया गया तथा महिला संबंधी अपराध से पीडित महिलाओं की काउंसलिंग भी की गयी साथ ही आवश्यकतानुसार उपरोक्त नम्बरों को प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

 

नाजायज शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार थाना कोतवाली औरैया- उ0नि0 श्री राजेश कुमार चौबे मय हमराही थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा अभियुक्त समीर पुत्र दयाराम निवासी ग्राम जोगीपुर थाना कोतवाली औरैया को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 725/23 धारा 60 EX ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 17 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुई।

 

नाजायज शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार थाना कोतवाली औरैया- म0उ0नि0 आनंद कुमारी मय हमराही थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा अभियुक्त शुगर सिंह पुत्र होती लाल निवासी ग्राम जोगीपुर थाना कोतवाली औरैया को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 727/23 धारा 60 EX ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।

नाजायज शराब के साथ अभियुक्ता गिरफ्तार थाना कोतवाली औरैया- म0उ0नि0 आनंद कुमारी मय हमराही थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा अभियुक्ता श्रीमती शान्ति देवी पत्नी शुगर सिंह निवासी ग्राम जोगीपुर थाना कोतवाली औरैया को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 728/23 धारा 60 EX ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।

 

वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार थाना ऐरवाकटरा- उ0नि0 श्री ऋषि कुमार कटियार मय थाना ऐरवाकटरा पुलिस टीम द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान वांरटी अभियुक्त लल्लू पुत्र आलम बंजारा निवासी हरदयाल का नगला थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया । अभियुक्त ST NO.226/16 अo संo-90/16 धारा 413 आईपीसी में वांरटी था।

थाना कोतवाली औरैया पुलिस ने अभियुक्त को मय 9.3 किलो ग्राम पोस्ता तरण(अफीम के पौधे का अवशेष) नाजायज के साथ गिरफ्तार किया-

औरैया 4 अगस्त।पुलिस अधीक्षक औऱैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी कोतवाली औरैया के नेतृत्व में उ0नि0 जितेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम के मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रदीप सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी भगौतीपुर सरईया थाना औरैया जनपद औरैया को मय 9.3 किलो ग्राम पोस्ता तरण(अफीम के पौधे का अवशेष) नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया के अन्तर्गत मुकदमा अपराध संख्या 726/23 धारा 08/20/15ख NDPS एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

 

वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना कोतवाली औरैया- उ0नि0 श्री राजेश चौबे मय हमराह थाना कोतवाली औऱैया पुलिस टीम द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त नवल पुत्र अरविंद निवासी मडनापुर थाना डेरापुर कानपुर देहात को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त मु0अ0सं0 686/23 धारा- 363,366,376 आईपीसी 3/4 पोक्सो एक्ट में वांछित था।

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 CRPC के तहत 4 व्यक्तियों का चालान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *