औरैया 6 अगस्त। सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधकों ने बैठक कर 8 अगस्त को सभी विद्यालय बंद रखने पर सहमत बनाई। आजमगढ़ की घटना को लेकर विद्यालय प्रबंधकों में नाराजगी है और अगर 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल से प्रशासन न चेता तो आगे धरना प्रदर्शन की भी तैयारी की जाएगी। 8 अगस्त को स्कूल बंद रखने के साथ डीएम को एसोसिएशन की ओर से ज्ञापन भी दिया जाएगा।
रविवार को सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक हुई जिसमें आजमगढ़ में छात्रा के द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना को लेकर चिल्ड्रंस गर्ल्स कॉलेज आजमगढ़ प्रबंधक और प्रधानाचार्य को जेल भेजे जाने पर नाराजगी जताई गई। विद्यालय प्रबंधकों का कहना है कि बिना किसी जांच के प्रबंधक और प्रधानाचार्य को जेल भेज देना न्याय संगत नहीं है। छात्र के बैग से मोबाइल भी मिला था जो विद्यालय प्रबंधक या प्रधानाचार्य की ओर से न दिया जाकर उसके अभिभावकों की ओर से ही दिया गया होगा। बैठक में शैंफर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल के प्रबंधक देवेंद्र गुप्ता और बीबीएस स्मृति विद्यापीठ के प्रबंधक गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि 8 अगस्त को जिले के सभी सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय बंद रखकर विरोध जताया जाएगा और सभी प्रबंधक 8 अगस्त को सुबह 10:30 बजे जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन देंगे। बैठक में प्रमुख रूप से डीएनडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक निखिल गुप्ता, जेबीएस एकेडमी के प्रबंधक इंद्रजीत राजावत, पब्लिक स्कूल के दीपक दीक्षित के अलावा और भी कई विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *