औरैया 09 अगस्त ।जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 04 लोगों को जिला बदर करने का फरमान जारी किया है। जिसमें जिला बदर किये गये अपराधियों में हरगेन्द्र सिंह ऊर्फ गुड्डू सेंगर पुत्र रामभरोसे निवासी भसौरा थाना बिधूना जिला औरैया, अशोक कुमार पुत्र स्व0 मनोहर लाल निवासी 31/372 कांशीराम कॉलोनी थाना दिबियापुर जिला औरैया, सुदेश कुमार ऊर्फ सुड्डू पुत्र तिलक सिंह निवासी सकरावा थाना अछल्दा जिला औरैया एवं अनुज यादव ऊर्फ अनुज कुमार पुत्र राजकिशोर यादव निवासी द्वारिका की मड़ैया मौजा आशा अछल्दा जिला औरैया को गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिला बदर करने का फरमान जारी किया है। इन सभी अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हैं। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने एवं जनपद की सीमा में 06 माह तक प्रवेश न करने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

औरैया 09 अगस्त।हमारे देश को आजादी दिलाने में वीरगति को प्राप्त स्वतंत्रता सेनानी और देश की रक्षा के लिए देश की सीमा पर तैनात सैनिकों एवं वह सैनिक जिनके द्वारा अभी तक अपनी शहादत दी गयी है, हम उन्हें भूल न जाये और वह परस्पर हमारे जीवन में यादगार पल की तरह संजोये रहें और उनके लिए सम्मान बना रहे इसलिए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी-मेरा देश आयोजन के तहत हम उन्हें याद कर रहे हैं।
उक्त विचार जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने शहर के नगर पालिका इंटर कॉलेज में आयोजित मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने नगर पालिका इंटर कॉलेज पहुंचकर शीलाफलकम का लोकार्पण किया। इसके पश्चात उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित उपस्थित गणमान्य नागरिकों, अध्यापकों को शपथ दिलायी कि *‘‘मै शपथ लेता हूॅ कि, विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाउॅंगा, मैं शपथ लेता हॅू कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।*
*‘‘मैं शपथ लेता हॅू कि देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूॅगा।*
*मैं शपथ लेता हूॅ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूॅगा।*
*मै शपथ लेता हॅू कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करूंगा।*
*मैं शपथ लेता हूॅ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूॅंगा।‘‘* इसी के साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने गांव से लायी हुई मिट्टी को मेरी मिट्टी-मेरा देश नाम से लिखे हुए तिरंगे के रंग में रंगे कलश में डाला गया जो अनेकता में एकता को दर्शाता है। उक्त के पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने का संदेश दिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज से मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारे अंदर देश प्रेम को जागृत करते हैं और इस देश के लिए शहादत देने वाले वीरों के प्रति सम्मान पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने देश के सम्मान के लिए अपने दायित्वों, कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाना है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आज से प्रारंभ होकर 30 अगस्त तक चलेगा, इसी के बीच 13 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को भी मनाया जाएगा जिसमें सभी सरकारी/अर्द्ध सरकारी कार्यालयों/भवनो, प्रतिष्ठानों, विद्यालयों/महाविद्यालयों सहित आम जन को भी अपने-अपने घर पर सम्मान के साथ तिरंगा फहराना है।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से लायी गयी मिट्टी को एक कलश में रखना हमारे देश की एकता को दर्शाता है। इसी प्रकार हमें भी अपने व्यवहार को एक दूसरे के प्रति सम्मान भाव से रखते हुए एक रूप से रहना है और एकता को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका राम आसरे कमल, सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, छात्र-छात्राएं व गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

औरैया 09 अगस्त ।जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने दिबियापुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र प्लास्टिक सिटी का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उद्यमियों को मिलने वाली मूलभूत सेवाओं का गहनता से निरीक्षण किया और निर्देश दिये कि जो भी मूलभूत सुविधाये उद्यमियों को उपलब्ध करायी जानी है इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी – अपनी कार्य योजना बनाकर कार्य प्रारंभ करें जिससे उद्यमी अपनी इकाइयां स्थापित कर कार्य करना प्रारंभ कर सकें।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई चाहरदीवारी को शीघ्रता से निर्माण कराये जाने हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव को निर्देशित किया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह को निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाये जिसमें सभी संबंधितों की उपस्थिति अनिवार्य हो और निर्देशित किया जाये कि अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को हर संभव प्रयास करके व्यवस्थाये सुनिश्चित करें जिससे सड़क, पानी, सुरक्षा – सफाई जैसी मूलभूत सुविधाये उद्यमियों को मिल सके और वह अपने आवंटित भूखंडों में अपनी इकाइयां स्थापित कर संचालन प्रारंभ कर सकें। उन्होंने कहा की इकाइयों के संचालन से जनपद के लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही राजस्व की प्राप्ति भी होगी। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये और सभी संबंधित अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए अपने-अपने कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *