औरैया 9 अगस्त।मेरी माटी, मेरा देश” एवं “हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम  द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे “अमृत महोत्सव कार्यक्रम” के उपलक्ष्य में #मेरी माटी मेरा देश एवं #हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पुलिस कार्यालय ककोर में समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया तथा उनके द्वारा पुलिस कार्यालय में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों से विकसित भारत में अपनी सहभागिता, समृद्ध, विरासत पर गर्व एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के पालन के संबंध में शपथ दिलाई गयी। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त सर्किल मुख्यालयों/थानों पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा व अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे । इसके अलावा थाना अछल्दा, थाना दिबियापुर, थाना बिधूना,थाना कुदरकोट, थाना बेला, थाना सहायल,थाना अयाना महिला थाना,थाना फफूंद, थाना कोतवाली औरैया में भी शपथ ली गयी।

छात्र/छात्राओं का वाह्य प्रशिक्षण के सम्बन्ध में पुलिस कार्यालय ककोर का भ्रमण कार्यक्रम

 

औरैया 9 अगस्त। पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के निर्देशन में राजकीय हाईस्कूल भटौली बिधूना व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिधूना के छात्र/छात्राओं को पुलिस कार्यालय ककोर भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाह द्वारा ड्रग्स एब्यूज, सेक्सुअल वायलेन्स तथा अन्य गंभीर अपराध एवं बुराइयों के बारे में छात्र/छात्राओं को जागरूक करने हेतु सङक सुरक्षा, य़ातायात जागरूकता, यातायात संकेत , यातायात के दौरान करने एवं नही करने योग्य बाते, दुर्घटना एवं उनकी रोकथान के तरीके , दुर्घटना में नागरिक की भूमिका , दुर्घटना से सम्वन्धित महत्वपूर्ण सरकारी विभाग (पुलिस कन्ट्रोल रूम , फायर सर्विस एवंएम्बुलेंस आदि के बारे में जागरूक किया गया साथ ही उन्हें पुलिस विभाग द्वारा जारी किये गये विभिन्न हेल्पलाइन नं0(1090,112,1098, यूपी फायर 100 आदि) से अवगत कराया गया इस दौरान पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा छात्र/छात्राओं को टॉपी/मिष्ठान आदि वितरण किया गया ।

वारंटी अभियुक्तगण गिरफ्तार

थाना फफूंद- उ0नि0 श्री योगेंद्र सिंह मय हमराह थाना फफूंद पुलिस द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान वारंटी अभियुक्त 1. चंद्रमोहन पुत्र राम लखन 2. सत्यप्रकाश पुत्र छेदीलाल निवासीगण ग्राम रामपुर सल्लापुर थाना फफूंद जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त मु0नं0 362/10 धारा 500/504 भा0द0वि0 संबंधित थाना फफूंद जनपद औरैया में वारंटी थे ।

थाना ऐरवाकटरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिलाबदर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में वांछित/वांरटी व जिलाबदर अभियुक्तो की धरपकड़ अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री अशोक कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष ऐरवाकटरा श्री सुरेश सिंह के नेतृत्व में थाना ऐरवाकटरा पुलिस टीम द्वारा गस्त/चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जिलाबदर अभियुक्त राजेश कठेरिया पुत्र स्वर्गीय अर्जुनलाल उर्फ अर्जुन सिंह कठेरिया निवासी ग्राम बढ़िन थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया को ब्रजराज गेस्ट हाउस बिधूना रोड से पुलिस हिरासत मे लिया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना अजीतमल पर मु0अ0स0 137/23 धारा 3/10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधि0 पंजीकृत कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया
अभियुक्त का विवरण-
1.राजेश कठेरिया पुत्र स्वर्गीय अर्जुनलाल उर्फ अर्जुन सिंह कठेरिया निवासी ग्राम बढ़िन थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान  न्यायालय किया गया- जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 CRPC के तहत 07 व्यक्तियों का चालान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *