औरैया 08 सितंबर । सूचित किया जाता है कि जिलाधिकारी सीयूजी नंबर 9454417550 पर नेटवर्क की समस्या रहने के कारण सम्पर्क न होने पर नये नंबर 8445639282 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
औरैया 8 सितंबर ।बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने अवगत कराया है की चकबंदी निदेशालय के निर्देशों के अनुक्रम में जनपद के समस्त चकबंदी न्यायालय में विचाराधीन वादों के त्वरित निस्तारित/वादकारियों के हित के दृष्टिगत किसी ग्राम से संबंधित समस्त आपत्ति/अपील/निगरानी की पत्रावलियों को चिन्हित करते हुए ग्राम में ग्राम अदालत का आयोजन कर अभियान के रूप में वादों का निस्तारण किए जाने हेतु चकबंदी न्यायालय में विचाराधीन समस्त आपत्ति/अपील/निगरानी के संबंध में माह सितंबर में तहसील बिधूना के संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में दिनांक 11 सितंबर ,2023 को प्रातः 10:30 बजे ग्राम एरवा पछेला व एरवा टीकुर के वादों के निस्तारण हेतु पुराना अस्पताल एरवाकटरा, दिनांक 18 सितंबर 2023 को प्रातः 10:30 बजे ग्राम रामपुरखास के मामलों का निस्तारण प्राथमिक पाठशाला रामपुरखास में तथा 25 सितंबर 2023 को प्रातः 10:30 बजे ग्राम कुकरकाट के मामलों का निस्तारण पंचायत घर कुकरकाट में ग्राम अदालत आयोजित किए जाएंगे।
औरैया 08 सितंबर।मुख्य अतिथि सदर विधायक श्रीमती गुडिया कठेरिया एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह की उपस्थिति में ककोर स्थित विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान 02 धात्री महिलाओं की गोदभराई, 02 बच्चों का अन्नप्राशन एवं 05 स्वथ्य बालक/बालिकाओं को स्वस्थ्य बालक-बालिका का प्रमाण पत्र भी दिया गया। इसके पश्चात राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अन्तर्गत जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बीरेंद्र सिंह,, जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी, समस्त ब्लॉक समन्वयक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।