औरैया 9 सितंबर।बैंक खाते से साइबर क्राइम के माध्यम से निकाले गए 50 हजार रुपये को औरैया पुलिस शिकायत कर्ता की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पूरे रुपये उनके खाते में वापस कराये। पुलिस कप्तान चारु निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि विनय कुमार अग्रवाल (रिटायर बैंककर्मी) निवासी बैंक कालोनी ओमनगर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिंक भेजकर मेरा मोबाइल हैक लिया गया है व रु0 50,000 का अवैध लेनदेन कर लिया है इस शिकायती प्रार्थना पत्र पर थाना कोतवाली औरैया में मु0अ0सं0 544/23 धारा 420 IPC पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
प्रकरण साइबर क्राइम से सम्बन्धित होने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक् द्वारा साइबर सेल औरैया को विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साइबर सेल औरैया द्वारा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करने के साथ साथ बैंक/मर्चेण्ट गेट-वे के नोडल से सम्पर्क कर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के खाते से निकाले गये 50,000 रूपये की धनराशि को शतप्रतिशत पीड़ित के खाते में वापस प्राप्त करा दिये गये। रूपये वापस मिल जाने पर शिकायतकर्ता श्री विनय कुमार अग्रवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक् व साइबर सेल टीम औरैया व कोतवाली औरैया पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।
*साइबर सेल टीम औरैया*
*1.* श्री प्रवीन कुमार, प्रभारी साइबर सेल
*2.* मुख्य आरक्षी विजय कुमार, साइबर सेल, औरैया
*3.* मुख्य आरक्षी अनुराग मिश्रा, साइबर सेल ,औरैया
*नोट-* किसी भी प्रकार की अन्जान काल से सावधान रहे किसी प्रकार के लालच में न आयें, बैंक सम्बन्धी निजी जानकारी व ओटीपी किसी से शेयर न करें तथा किसी भी साइबर अपराध के सम्बन्ध में तत्काल साइबर *हेल्पलाइन नम्बर – 1930* व साइबर सेल औरैया के मोबाइल नम्बर *7839864119* पर सम्पर्क करें।