औरैया30 दिसम्बर।प्रेम प्रसंग में बेटी को आत्म हत्या के लिए उकसाने वाले पिता और उसके भतीजे को औरैया पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।औरैया पुलिस कार्यालय द्वारा उक्त जानकारी दी गई है।
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री कमलेश दीक्षित के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्द चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्र नाथ के कुशल मार्ग दर्शन में दिनांक 07/09/2020 को ग्राम जोरा थाना कोतवाली औरैया सेंगुर नदी पुल के नीचे एक अज्ञात महिला का शव मिला था जिसकी पहिचान थाना कोतवाली औरैया मोहल्ला वृहमनगर निवासी रूचि उर्फ यात्रा चौहान पत्नी संजय चौहान के रूप मे हुई थी जिसके परिपेक्ष्य मे थाना कोतवाली औरैया मे मु0अ0सं0 713/20 धारा 498A/304B/201 IPC व 3/4 दहेज प्रतिशेध अधिनियम पंजीकृत हुआ था किन्तु रूचि चौहान उर्फ यात्रा के जिन्दा वापस आ जाने पर उक्त अज्ञात महिला का शव मिलने के परिपेक्ष्य मे थाना दिवियापुर मे मु0अ0सं0 411/20 धारा 302/201 भादवि से वनाम अज्ञात पंजीकृत कर अज्ञात मृतिका के शव की सिनाख्त की कार्यवाही शुरू कर दी गयी दिनांक 29/12/2020 को पतारसी सुरागरसी से मृतिका की फोटो व पोस्टर देखकर ग्राम कुदौली थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात निवासी अशोक कुमार चक पुत्र श्यामलाल के द्वारा अज्ञात मृतिका को अपनी पुत्री सारिका उम्र 22 वर्ष के रूप मे शिनाख्त की गयी तथा कङाई से पूछतांछ पर पुत्री सारिका का पङोसी गांव के लङके से प्रेम प्रसंग होने के कारण डांटने पर क्षुब्ध होकर पुत्री द्वारा आग लगाकर आत्म हत्या करने की वात वताई गयी तथा कानून एवं पुलिस के डर के कारण शव को अपने भतीजे रविन्द्र के साथ दिनांक 03/09/2020 को रात्रि 1 वजकर 50 मिनट पर मोटर साइकिल से शव को ग्राम जोरा सेगुर नदी पुल के नीचे चद्दर कमर मे लपेट कर पत्थर वांधकर जल प्रबाह कर दिया गया था । चुंकि मृतिका द्वारा अपने परिवारीजन एवं पिता की डाट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या करना पाये जाने पर प्रकरण आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का पाया गया अतः उक्त परिपेक्ष्य में धारा 302 भादवि का लोप करते हुए धारा 306 भादवि की बढोत्तरी कर धारा 306/201 भादवि में अभियुक्त अशोक कुमार चक पुत्र श्यामलाल व रविन्द्र कुमार पुत्र श्रीराम निवासी गण ग्राम कुदौली थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात को गिरफ्तार कर अज्ञात घटना के अनावरण में सफलता हासिल की गयी है ।ये
जानकारी पुलिस कप्तान औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम ने एक प्रेस वार्ता कर दी है