औरैया।पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के निर्देशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली औरैया पुलिस ने संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग के दौरान देवकली तिराहा के पास से 02 शातिर वाहन चोरों को थाना दिबियापुर के अन्तर्गत चोरी की गई मो0सा0 पैसन प्रो रजि0नं0 DL95BJ4576 सम्बन्धित मु0अ0सं0 517/21 धारा 379 IPC थाना दिबियापुर व 01 मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया में मु0अ0सं0 744/21 धारा 11CRPC व 411 IPC पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-
1.मंयक पुत्र विक्रम यादव निवासी जरकड़ू थाना सहायल जनपद औरैया
2.गोविन्द पुत्र रमेश चन्द्र निवासी गोपालपुर थाना सहायल जनपद औरैया
बरामदगी-
1. चोरी की गई मो0सा0 पैसन प्रो रजि0नं0 DL95BJ4576
2.एक मास्टर चाबी
3.एक मोबाइल व रु0 100

दिवियापुर।थाना दिबियापुर पुलिस टीम ने गश्त चेकिगं के दौरान मु0अ0सं0 514/2021 धारा 364 भादवि कि घटना का सफल अनावरण करते हुए वांछित अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करनें में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा गौतम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दिबियापुर पुलिस ने क्षेत्राधिकारी सदर  सुरेन्द्र नाथ यादव के निकट पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी दिबियापुर श्री सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में आज पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त/चेकिंग दौरान जरिये वादी फूल सिंह संबन्धित मु0अ0सं0 514/2021 धारा 364 भादवि द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त मुकदमें में वांछित अभियुक्तगण- मेरे ससुर सम्पत्त कुशवाह व मेरे वुआ का लड़का दीपू मेरी पत्नी अनीता देवी से मिलने मेरे घर आये हुए है वादी के इस सूचना पर पुलिस टीम जब वादी के घर पहुँची तो ससुर सम्पत्त व दीपू वादी के घर के सामने बने चबूतरे पर बैठे है। वांछित अभियुक्तगण को बैठा देख पुलिस द्वारा आवश्यक घेराबंदी कर समय करीब 02.45 बजे दोनो अभियुक्तगणों को पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को मु0अ0सं0 514/2021 धारा 364 भादवि के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का संक्षिप्त विवरण- अभियुक्त सम्पत्त सिंह व दीपू सह अभियुक्त (अभि0 सम्पत्त का पुत्र) ने दिनांक 03/06/2021 को वादी के भाई बकील को लखनपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया से घुमाने के वहाने से ग्राम साही थाना रूरा जनपद कानपुर देहात लेजाकर गाँव के समीप बम्बा खेत विमल कुश्वाह पुत्र जगन्नाथ कुशवाह नि0 ग्राम साही थाना रूरा जनपद कानपुर देहात मे गला घोंटकर हत्या कर कपडे उतारकर साक्ष्य नष्ट करने के इरादे से खाली पडी वोरवेल बोरिंग मे वादी के भाई वकील का शव डालकर मिट्टी से दबा दिया। मृतक बकील की गुमशुदगी दिनांक 28/08/2021 को थाना हाजा पर दर्ज कराई गयी थी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-
1. सम्पत्त सिंह पुत्र स्व0 जगत सिंह नि0 ग्राम साही थाना रूरा जनपद कानपुर देहात
2. दीपू पुत्र लाल सिंह नि0 तुर्कीपुर थाना अयाना जनपद औरैया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना दिबियापुर-
1- उ0नि0 कुलदीप कुमार
2- हेका0 383 राकेश कुमार
3- रि0का0 दीपेन्द्र सिंह

 

एरवाकटरा।जुआ खेलते अभियुक्तगण गिरफ्तार थाना ऐरवाकटरा– उ0नि0 श्री भोला प्रसाद रस्तोगी मय हमराही थाना ऐरवाकटरा पुलिस द्वारा अभि0गण 1.सरवन पुत्र ध्यान सिंह. 2.रणवीर पुत्र रामसेवक 3.अमर सिंह पुत्र वृंदावन समस्त निवासीगण रमपुरा उमरैन थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया को तास पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 247/21 धारा 13 G ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभि0गणो के कब्जे से मालफड़ रु0 220, जामा तलासी रु0 210 व 52 अदद तास पत्ते बरामद हुए ।

नाजायज शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार थाना ऐरवाकटरा– उ0नि0 वीरपाल मय हमराही थाना ऐरवाकटरा पुलिस द्वारा अभियुक्त ओम चंद पुत्र जदुनाथ निवासी ग्राम चिकिटा थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 248/21 धारा 60 EX ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 16 क्वार्टर देशी नाजायज बरामद हुये ।

जुआ खेलते अभियुक्तगण गिरफ्तार थाना ऐरवाकटरा– उ0नि0 श्री सुनील कुमार मय हमराही थाना ऐरवाकटरा पुलिस द्वारा अभि0गण 1. श्याम सिंह पुत्र राजकिशोर 2. सुशील कुमार पुत्र कलेक्टर सिंह 3. विजयपाल पुत्र शिवराम सिंह 4. बबलू पुत्र रमेश चंद्र समस्त निवासी गण ग्राम हिन्नापुर थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया को तास पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 249/21 धारा 13 G ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभि0गणो के कब्जे से कुल रु0 1570 व 52 अदद तास पत्ते बरामद हुए ।

जुआ खेलते अभियुक्तगण गिरफ्तार थाना बेला– उ0नि0 श्री राजपाल मय हमराही थाना बेला पुलिस द्वारा अभि0गण 1.मुस्कान पुत्र अमर सिंह 2.छोटेलाल पुत्र प्रीतम 3.लाल सिंह पुत्र ब्रह्मानंद निवासीगण पूर्वा ललऊ थाना बेला जनपद औरैया 4.भीमसेन पुत्र रामचंद्र 5.अवनीश पुत्र जाहर सिंह निवासीगण पूर्वाकड़ा थाना सहायल जनपद औरैया को तास पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 273/21 धारा 13 G ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभि0गणो के कब्जे से कुल रु0 905 व 52 अदद तास पत्ते बरामद हुए ।

 

सट्टा/जुआ के साथ अभियुक्त गिरफ्तार थाना अछल्दा– उ0नि0 हरिकेश कुमार मय हमराही थाना अछल्दा पुलिस द्वारा अभियुक्त आकाश पोरवाल पुत्र रामप्रताप निबासी बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 278/21 धारा 13 जी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभि0 के कब्जे से 4520 रुपये व एक सट्टा पर्ची व एक पेन बरामद हुआ ।

वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना फफूंद- उ0नि0 धर्मवीर मय हमराही थाना फफूंद पुलिस द्वारा सम्बन्धित मु0अ0सं0 48/21 धारा 363/366/376 IPC व 3/4 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त रामू उर्फ सौरव पुत्र सत्य प्रकाश निवासी कटैया थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।

वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना अजीतमल- उ0नि0 शैलेश कुमार पाण्डेय मय हमराही थाना अजीतमल पुलिस द्वारा सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 475/21 धारा 452 323 504 506 354 आईपीसी व मुकदमा अपराध संख्या 476/21 धारा 324 504 332 353 506 आईपीसी में वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र पुत्र राम अवतार निवासी अनंतराम थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।

 

 

जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
थाना अजीतमल-
1.अनवर पुत्र इकबाल निवासी दलेलनगर थाना अजीतमल जनपद औरैया
2. कुर्बान पुत्र उमरदीन निवासी दलेलनगर थाना अजीतमल जनपद औरैया
3.अमर सिंह पुत्र परम लाल निवासी सराय टंडवा थाना अजीतमल जनपद औरैया
4.रामनरेश पुत्र समरण निवासी करीमनगर मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरैया
थाना अछल्दा-
1.योगेन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी पुर्वा धमू थाना अछल्दा जनपद औरैया
2.कुशलपाल सिंह उर्फ सीपू पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी मानिकपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया
3.अतुल कुमार पुत्र पटे पुत्र रामकिशोर निवासी द्वारिका की मढैया थाना अछल्दा जनपद औरैया
थाना सहायल-
1.रामबीर कुशवाह पुत्र पुत्ती लाल निवासी भैसोड़ी थाना सहायल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *